बॉलीवुड के अलावा टेलीविजन इंडस्ट्री के सेलिब्रिटीज की सिबलिंग बॉन्डिंग भी खासा पॉपुलर है. रक्षाबंधन के मौके पर आइए जानें उन टीवी स्टार्स के रियल लाइफ भाई-बहन और उनके रिश्ते के बारे में.
डेलनाज-बख्तियार ईरानी
टीवी के पॉपुलर भाई'बहन की जोड़ी में डेलनाज और बख्तियार ईरानी का नाम हमेशा शामिल रहता है. दोनों टीवी स्क्रीन पर हमेशा लोगों को हंसाते रहते हैं. ऑन-स्क्रीन ही नहीं बल्कि ऑफ-स्क्रीन भी दोनों की केमिस्ट्री बहुत शानदार है. बख्तियार ने डेलनाज को हमेशा एक मां की तरह ही माना है.
कृष्णा अभिषेक-आरती सिंह
द कपिल शर्मा शो की सपना यानी एक्टर कृष्णा अभिषेक अपनी बहन आरती सिंह से बेहद प्यार करते हैं. दोनों की आपस में स्ट्रॉन्ग बॉन्डिंग है. आरती सिंह अपने भाई कृष्णा और भाभी कश्मीरा शाह के साथ 3 साल तक रह चुकी हैं. कृष्णा बहन के प्रति बहुत प्रोटेक्टिव हैं.
मिहिका वर्मा-मिस्कत वर्मा
ये है मोहब्बतें सीरियल फेम मिहिका वर्मा के रियल लाइफ भाई का नाम मिस्कत वर्मा है. मिस्कत भी टीवी का पॉपुलर चेहरा हैं. मिस्कत को निशा और उसके कजिन्स सीरियल से पहचान मिली थी. उन्हें पिछली बार कलर्स चैनल पर प्रसारित इच्छा प्यारी नागिन में देखा गया था.
अल्का कौशल-वरुण बडोला
अल्का कौशल को टीवी पर अपने निगेटिव किरदारों के लिए जाना जाता है. वहीं उनके भाई वरुण बडोला अपनी पॉजिटिव इमेज से हमेशा लोगों का दिल जीतते रहते हैं.
शर्मन जोशी-मानसी जोशी रॉय
बॉलीवुड एक्टर शर्मान जोशी और टीवी एक्ट्रेस मानसी रियल लाइफ भाई-बहन हैं. मानसी को कई पॉपुलर सीरियल्स में देखा गया है. दोनों के इस खूबसूरत रिश्ते के बारे में कम ही लोगों को पता है.
मेहेर विज-पियूष सचदेव
टीवी के अलावा बॉलीवुड मूवीज में भी अपनी पहचान बनाने वाली मेहेर विज के भाई पियूष सचदेव भी फेमस टीवी एक्टर हैं. पियूष बेहद सीरियल में नजर आए थे. दोनों के बीच बहुत ही खास रिश्ता है. एक इंटरव्यू में पियूष ने कहा था कि उनकी मां के गुजर जाने के बाद मेहेर ने ही उनकी पूरी देखभाल की थी.
आलोक नाथ-विनिता मलिक
बॉलीवुड के संस्कारी बाबूजी लेकिन रियल लाइफ में मीटू के आरोपी रह चुके आलोक नाथ के ऊपर भले ही कई इल्जाम लगे हों, लेकिन बहन विनिता मलिक के साथ उनका रिश्ता आज भी अच्छे टर्म्स पर है. जहां आलोक नाथ ने फिल्मों और टीवी सीरियल्स में अपनी अच्छी इमेज बनाई है वहीं उनकी बहन विनिता मलिक ने भी अपनी पॉजिटिव छवि आज भी बरकरार रखी है. उन्होंने ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल में दादी का रोल प्ले किया था.
जन्नत जुबैर-अयान जुबैर
सोशल मीडिया स्टार और टीवी की फुलवा जन्नत जुबैर आज एक मशहूर सेलिब्रिटी बन चुकी हैं. वहीं उनके भाई अयान जुबैर भी उनसे कम नहीं हैं. दोनों भाई-बहन सोशल मीडिया पर जमकर अपने वीडियोज शेयर करते रहते हैं.
रिद्धी डोगरा-अक्षय डोगरा
मर्यादा...लेकिन कब तक सीरियल से पहचान पाने वाली टीवी एक्ट्रेस रिद्धी डोगरा को पहचान की जरुरत नहीं है. वहीं उनके भाई अक्षय डोगरा भी जाने माने टीवी स्टार हैं. अक्षय, 12/24 करोल बाग सीरियल में आ चुके हैं और उन्हें इस प्यार को क्या नाम दूं सीरियल से पहचान मिली.