scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

एकता कौल ने शेयर की बेटे की पहली तस्वीर, पति सुमित को बताया नं. 1 डैड

एकता कौल ने शेयर की बेटे की पहली तस्वीर, पति सुमित को बताया नं. 1 डैड
  • 1/7
एक्ट्रेस एकता कौल कुछ समय पहले ही मां बनी हैं. एक्ट्रेस ने बेबी बॉय को जन्म दिया है. एक्ट्रेस मदरहुड को अच्छे से एन्जॉय कर रही हैं. वो अपने बेटे संग समय बिता रही हैं. एकता ने अपने बेटे का नाम वेद रखा है.
एकता कौल ने शेयर की बेटे की पहली तस्वीर, पति सुमित को बताया नं. 1 डैड
  • 2/7
जब एकता मां बनीं तो उनकी पति सुमित व्यास ने खुशखबरी सोशल मीडिया पर शेयर की. अब एकता ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने बेटे की झलक शेयर की है.
एकता कौल ने शेयर की बेटे की पहली तस्वीर, पति सुमित को बताया नं. 1 डैड
  • 3/7
फोटो में सुमित व्यास अपने बेटे वेद संग सोते नजर आ रहे हैं. दोनों साथ में काफी सुकून से सोते दिख रहे हैं. सुमित व्यास की बेटे संग ये तस्वीर वायरल है. ये पहली बार है जब एकता ने अपने बेटे की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है.
Advertisement
एकता कौल ने शेयर की बेटे की पहली तस्वीर, पति सुमित को बताया नं. 1 डैड
  • 4/7
फोटो को शेयर करते हुए एकता ने लिखा- नंबर 1 डैड. बता दें कि एकता और सुमित स्पेशल बॉन्ड शेयर करते हैं. दोनों को साथ में काफी पसंद किया जाता है.
एकता कौल ने शेयर की बेटे की पहली तस्वीर, पति सुमित को बताया नं. 1 डैड
  • 5/7
एकता और सुमित साल 2018 में शादी के बंधन में बंधे थे. एकता और सुमित साथ में परफेक्ट लगते हैं.
एकता कौल ने शेयर की बेटे की पहली तस्वीर, पति सुमित को बताया नं. 1 डैड
  • 6/7
लॉकडाउन की वजह से एकता कौल की वर्चुअल गोदभराई हुई थी. एकता ने गोद भराई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं.
एकता कौल ने शेयर की बेटे की पहली तस्वीर, पति सुमित को बताया नं. 1 डैड
  • 7/7
फोटो- एकता कौल इंस्टाग्राम
Advertisement
Advertisement