बालिका वधू
टीवी के ऑलटाइम शोज में बालिका वधू का नाम शामिल ना हो, ऐसा हो नहीं सकता. जगदीश आनंदी के किरदार को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला. शो में शादी के बाद एक लड़की की जिंदगी में क्या क्या बदलाव और चुनौतियां आती हैं, ये दिखाया गया था. इसके साथ सास बहू एंगल भी खूब हाईलाइट में रहा था.