scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

21 दिनों के लॉकडाउन में नहीं होंगे बोर, जब देखेंगे ये हिट सास-बहू शोज

21 दिनों के लॉकडाउन में नहीं होंगे बोर, जब देखेंगे ये हिट सास-बहू शोज
  • 1/9
पीएम नरेंद्र मोदी ने 21 दिनों के लॉकडाउन का ऐलान किया है. कोरोना वायरस की वजह से सभी लोग घर में पहले से कैद थे. अब रही सही कसर लॉकडाउन ने पूरी कर दी है. टीवी शो की शूटिंग पर भी ग्रहण लगा है. ऐसे में अगर आप सास बहू शोज लवर हैं तो हम बता रहे हैं इंडियन टीवी के उन आइकॉनिक शोज के बारे में, जिन्हें देखकर आप अपनी बोरियत मिटा सकते हैं.

21 दिनों के लॉकडाउन में नहीं होंगे बोर, जब देखेंगे ये हिट सास-बहू शोज
  • 2/9
क्योंकि सास भी कभी बहू थी


स्मृति ईरानी का ये एवरग्रीन शो सास बहू सीरियल्स की लिस्ट में सबसे ऊपर है. तुलसी का रोल कर स्मृति ईरानी ने एक आदर्शवादी बहू की छाप छोड़ी थी. शो को लोगों ने काफी पसंद किया था. ऐसे में 21 दिनों के लॉकडाउन के बीच ये शो आपको बिल्कुल निराश नहीं करेगा.

21 दिनों के लॉकडाउन में नहीं होंगे बोर, जब देखेंगे ये हिट सास-बहू शोज
  • 3/9
कहानी घर घर की


साक्षी तंवर का शो कहानी घर घर दूसरा सबसे बड़ा हिट सास बहू ड्रामा है. पार्वती का रोल कर साक्षी ने आइडल बहू की मिसाल कायम की. इसके 1000 से ज्यादा एपिसोड टेलीकास्ट हुए थे.

Advertisement
21 दिनों के लॉकडाउन में नहीं होंगे बोर, जब देखेंगे ये हिट सास-बहू शोज
  • 4/9
साथ निभाना साथिया


साथ निभाना साथिया टिपीकल सास बहू सागा था. गोपी बहू का रोल कर जिया मानिक और देवोलीना भट्टाचार्जी ने घर घर में अपनी पहचान बनाई. सास कोकिला की मुश्किल चुनौतियों का सामना कर कैसे गोपी बहू ने मोदी परिवार में जगह बनाई, ये देखने लायक है.
21 दिनों के लॉकडाउन में नहीं होंगे बोर, जब देखेंगे ये हिट सास-बहू शोज
  • 5/9
दिया और बाती हम


दीपिका सिंह का शो दिया और बाती हम काफी सक्सेसफुल रहा था. उन्होंने शो में संध्या का किरदार निभाया था.  शो में संध्या की सास उन्हें पसंद नहीं करती है. इस शो में सास बहू का खट्टा मीठा तकरार भरा रिश्ता देखने को मिला था.
21 दिनों के लॉकडाउन में नहीं होंगे बोर, जब देखेंगे ये हिट सास-बहू शोज
  • 6/9
बालिका वधू


टीवी के ऑलटाइम शोज में बालिका वधू का नाम शामिल ना हो, ऐसा हो नहीं सकता. जगदीश आनंदी के किरदार को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला. शो में शादी के बाद एक लड़की की जिंदगी में क्या क्या बदलाव और चुनौतियां आती हैं, ये दिखाया गया था. इसके साथ सास बहू एंगल भी खूब हाईलाइट में रहा था.

21 दिनों के लॉकडाउन में नहीं होंगे बोर, जब देखेंगे ये हिट सास-बहू शोज
  • 7/9
कसौटी जिंदगी की


कसौटी जिंदगी की रीबूट वर्जन टीवी पर टेलीकास्ट होता है. लेकिन इसके ओरिजनल शो की बात ही अलग थी. श्वेता तिवारी ने प्रेरणा के रोल में ऐसा काम किया कि वे सबकी चहेती बन गईं. प्यार, धोखे, बदले की इस कहानी में सास बहू ट्विस्ट भी था. 
21 दिनों के लॉकडाउन में नहीं होंगे बोर, जब देखेंगे ये हिट सास-बहू शोज
  • 8/9
पवित्र रिश्ता


जीटीवी के शो पवित्र रिश्ता में मानव-अर्चना की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था. सास बहू ड्रामा कैटिगरी में ये शो परफेक्ट बैठता है. इस शो में मानव की मां अर्चना को पसंद नहीं करती है. सास बहू के रिश्ते में तनाव को इस शो में साथ दिखाया गया था.
21 दिनों के लॉकडाउन में नहीं होंगे बोर, जब देखेंगे ये हिट सास-बहू शोज
  • 9/9
ये रिश्ता क्या कहलाता है


स्टार प्लस का शो ये रिश्ता क्या कहलाता है कई लीप के बाद अभी भी टेलीकास्ट होता है. कार्तिक नायरा हो या अक्षरा नैतिक दोनों जोड़ी काफी पॉपुलर हुई हैं. शो में प्यार, फैमिली ड्रामा, सास बहू की खटपट जैसे कई एंगल दिखाए गए हैं.
Advertisement
Advertisement
Advertisement