मशहूर टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी ने मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को भोपाल में अपना वोट डाला. दिव्यांका भोपाल की रहने वाली हैं. मध्यप्रदेश निर्वाचन आयोग ने उन्हें अपना स्टेट आइकॉन भी बनाया है.
ऐसे में दिव्यांका ने अपनी ज़िम्मेदारी समझते हुए मुंबई से आकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. दिव्यांका के साथ उनके पिता नरेंद्र त्रिपाठी और मां नीलम त्रिपाठी भी मौजूद थीं.
वोट डालने के बाद दिव्यांका त्रिपाठी ने वोटरों से अपील की है कि जब वो
मुंबई से आकर भोपाल में वोट डाल सकती हैं तो फिर मध्यप्रदेश में रहने वाले
अपने लोग घरों के पास बने पोलिंग बूथ पर जाकर वोट क्यों नहीं डाल सकते.
दिव्यांका ने खासतौर पर युवाओं से अपील की है कि वो देशभक्ति सिर्फ सोशल मीडिया साइट पर न दिखाएं, बल्कि वोट देकर भी देशभक्ति दिखा सकते हैं.
दिव्यांका ये हैं मोहब्बतें, बनूं मैं तेरी दुल्हन, तेरे शहर में जैसे सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं. उन्होंने 2 साल पहले एक्टर विवेक दाहिया से भोपाल में ही शादी की थी.
बता दें कि मध्यप्रदेश में 230 विधानसभा सीटों के लिए 28 नवंबर को वोट डाले गए. चुनावों के परिणाम 12 दिसंबर को आएंगे.