टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वह छाता लेकर बरसात का मजा लेती नजर आ रही हैं. ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. दीपिका कक्कड़ ने कई चर्चित टीवी धारावाहिकों में काम किया है लेकिन वह सबसे ज्यादा चर्चा में उस दौरान रहीं जब वह रिएलिटी टीवी शो बिग बॉस का हिस्सा थीं.
दीपिका ब्लैक एंड व्हाइट कलर का छाता लेकर पिंक कलर की ड्रेस पहने तस्वीरों में काफी खूबसूरत लग रही हैं. बारिश के मौसम की इन तस्वीरों के कैप्शन में उन्होंने लिखा, "Its a Happy Rainy day!"
वर्तमान वर्क फ्रंट की बात करें तो दीपिका इन दिनों टीवी शो कहां हम कहां तुम में अहम किरदार निभा रही हैं. शो में करण वी. ग्रोवर भी हैं जो कि एक डॉक्टर का किरदार निभा रहे हैं.
दीपिका ने अपने करियर की शुरुआत टीवी शो ससुराल सिमर का से की थी. इस टीवी धारावाहिक से उन्हें खूब पॉपुलैरिटी मिली और इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा.
दीपिका कक्कड़ के पति का नाम शोएब इब्राहिम हैं. उन्होंने शोएब से शादी करने के लिए धर्म परिवर्तन किया था. रमजान के महीने में शोएब और दीपिका की तस्वीरें खूब वायरल हुई थीं.
दीपिका कक्कड़ पिछले साल बिग बॉस में काफी चर्चित रही थीं. उन्होंने शो में काफी लंबा सफर तय किया था.
(Image Source: Instagram)