scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

दिलीप कुमार अभिनय की हर विधा में माहिर थे, फिर क्यों कहलाए 'ट्रेजडी किंग'

दिलीप कुमार अभिनय की हर विधा में माहिर थे, फिर क्यों कहलाए 'ट्रेजडी किंग'
  • 1/17
दिलीप कुमार का जन्म 11 दिसम्‍बर 1922 को पेशावर में हुआ था. उनका असली नाम यूसुफ खान है. यूं तो 40 से लेकर 90 के दशक के बीच में उन्होंने कई तरह के रोल निभाए हैं, लेकिन उनको खासतौर पर ट्रेजडी किंग के तौर पर जाना जाता है. 
दिलीप कुमार अभिनय की हर विधा में माहिर थे, फिर क्यों कहलाए 'ट्रेजडी किंग'
  • 2/17
लेकिन ऐसा क्यों कि पर्दे पर रोमांस, कॉमेडी और एक्शन करने के बावजूद दिलीप कुमार की चर्चा उनके ट्रैजिक किरदारों के लिए होती है. दरअसल, 1948 से लेकर
1970 के बीच आईं उनकी कई फिल्मों की ट्रैजिक एंडिंग रही थी.
दिलीप कुमार अभिनय की हर विधा में माहिर थे, फिर क्यों कहलाए 'ट्रेजडी किंग'
  • 3/17
इसमें पहली फिल्म थी 1948 में आई नदिया के पार.
Advertisement
दिलीप कुमार अभिनय की हर विधा में माहिर थे, फिर क्यों कहलाए 'ट्रेजडी किंग'
  • 4/17
फिर 1948 में ही मेला आई.
दिलीप कुमार अभिनय की हर विधा में माहिर थे, फिर क्यों कहलाए 'ट्रेजडी किंग'
  • 5/17
1949 में राजकपूर के साथ आई अंदाज भी ट्रैजिक एंड लिए थी.
दिलीप कुमार अभिनय की हर विधा में माहिर थे, फिर क्यों कहलाए 'ट्रेजडी किंग'
  • 6/17
1950 में आई जोगन भी ऐसी ही फिल्म थी जिसमें दिलीप कुमार ने ट्रैजिक रोल किया था.
दिलीप कुमार अभिनय की हर विधा में माहिर थे, फिर क्यों कहलाए 'ट्रेजडी किंग'
  • 7/17
1950 में रिलीज हुई बाबुल का अंत भी दुखद था.
दिलीप कुमार अभिनय की हर विधा में माहिर थे, फिर क्यों कहलाए 'ट्रेजडी किंग'
  • 8/17
इसी साल आरजू रिलीज हुई जिसमें दिलीप कुमार ने एक बार फिर अपना संजीदा अभिनय दिखाया.
दिलीप कुमार अभिनय की हर विधा में माहिर थे, फिर क्यों कहलाए 'ट्रेजडी किंग'
  • 9/17
1951 में उनके अभिनय की गहराई दीदार में नजर आई.
Advertisement
दिलीप कुमार अभिनय की हर विधा में माहिर थे, फिर क्यों कहलाए 'ट्रेजडी किंग'
  • 10/17
फिर इसी साल दुखद अंत वाली फिल्म तराना के साथ दिलीप कुमार ने दर्शकों को खूब रुलाया.
दिलीप कुमार अभिनय की हर विधा में माहिर थे, फिर क्यों कहलाए 'ट्रेजडी किंग'
  • 11/17
1952 में रिलीज हुई दाग के बाद दिलीप कुमार की पहचान ट्रेजडी रोल्स निभाने वाले मास्टर की बन गई थी.
दिलीप कुमार अभिनय की हर विधा में माहिर थे, फिर क्यों कहलाए 'ट्रेजडी किंग'
  • 12/17
1953 में शिकस्त रिलीज होने के बाद तो दिलीप कुमार को सभी ट्रेजडी किंग कहने लगे थे.
दिलीप कुमार अभिनय की हर विधा में माहिर थे, फिर क्यों कहलाए 'ट्रेजडी किंग'
  • 13/17
1954 में अमर के साथ उनकी ये इमेज और पुख्ता होने लगी थी.

दिलीप कुमार अभिनय की हर विधा में माहिर थे, फिर क्यों कहलाए 'ट्रेजडी किंग'
  • 14/17
1955 में देवदास के किरदार में दिलीप कुमार साबित कर चुके थे कि आने वाले समय में उनके जैसे भाव चेहरे पर लाना किसी भी कलाकार के लिए आसान नहीं
होगा.
दिलीप कुमार अभिनय की हर विधा में माहिर थे, फिर क्यों कहलाए 'ट्रेजडी किंग'
  • 15/17
1958 में वैजयंती माला के साथ आई मधुमति में भी दिलीप कुमार ने ट्रेजिक हीरो का किरदार निभाया था.
Advertisement
दिलीप कुमार अभिनय की हर विधा में माहिर थे, फिर क्यों कहलाए 'ट्रेजडी किंग'
  • 16/17
1966 में आई दिल दिया दर्द लिया में दिलीप कुमार ने एक बार फिर अपनी सैड इमेज को दर्शकों के सामने रखा.
दिलीप कुमार अभिनय की हर विधा में माहिर थे, फिर क्यों कहलाए 'ट्रेजडी किंग'
  • 17/17
1968 में रिलीज हुई आदमी में भी दिलीप कुमार ने ट्रेजिक अंदाज वाला शानदार अभिनय किया था.
Advertisement
Advertisement