scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

एक्टर नहीं शेफ बनना चाहते थे रजनीकांत के दामाद, ऐसे पड़ा नाम धनुष

एक्टर नहीं शेफ बनना चाहते थे रजनीकांत के दामाद, ऐसे पड़ा नाम धनुष
  • 1/7
साउथ इंडियन फिल्मों के स्टार धनुष अब सिर्फ साउथ ही नहीं बल्कि पूरे भारत में पॉपुलर हो चुके हैं. उनका पूरा नाम वेंकेटश प्रभु कस्तूरी राज है. धनुष ने साउथ सिनेमा से बॉलीवुड तक का सफर तय कर लिया है. वो एक हॉलीवुड फिल्म में भी काम कर रहे हैं. उनके जन्मदिन पर आइये जानते हैं उनके जीवन से जुड़े कुछ रोचक किस्से.

एक्टर नहीं शेफ बनना चाहते थे रजनीकांत के दामाद, ऐसे पड़ा नाम धनुष
  • 2/7
धनुष का जन्म 28 जुलाई, 1983 को तमिल नाडु में हुआ. उनकी डेब्यू फिल्म साल 2002 में आई थी. इस फिल्म का निर्देशन उन्हीं के पिता कस्तूरी राजा ने किया था.

एक्टर नहीं शेफ बनना चाहते थे रजनीकांत के दामाद, ऐसे पड़ा नाम धनुष
  • 3/7
उनका नाम धनुष कैसे पड़ा इसके पीछे की भी एक कहानी है. 16 साल की उम्र में उन्होंने फिल्मों में काम करना शुरू किया था. इसी दौरान इन्होंने अपना नाम भी बदलने की सोची. 1995 की फिल्म कुरुद्दीपुन्नल में एक धनुष नाम का मिशन ऑपरेशन होता है. इसी से प्रभावित हो कर वेंकेटेश प्रभु ने अपना नाम धनुष रखा.
Advertisement
एक्टर नहीं शेफ बनना चाहते थे रजनीकांत के दामाद, ऐसे पड़ा नाम धनुष
  • 4/7
धनुष ने कभी भी एक एक्टर बनने की नहीं सोची थी. वो शेफ बनना चाहते थे. इसके लिए उन्होंने होटल मेनेजमेंट का कोर्स करने की भी सोची थी. उनके भाई ने उन्हें अभिनय करने के लिए प्रेरित किया और उनसे इस फील्ड में कम से कम एक बार हाथ आजमाने का मश्वरा दिया.
एक्टर नहीं शेफ बनना चाहते थे रजनीकांत के दामाद, ऐसे पड़ा नाम धनुष
  • 5/7
धनुष भगवान शिव के बहुत बड़े भक्त हैं. उन्होंने अपने दोनों बच्चों का नाम यत्र और लिंगा रखा है. धनुष ने रजनीकांत की बड़ी बेटी ऐश्वर्या से शादी की थी.
एक्टर नहीं शेफ बनना चाहते थे रजनीकांत के दामाद, ऐसे पड़ा नाम धनुष
  • 6/7
धनुष ने 23 साल की उम्र में अपने से 2 साल बड़ी ऐश्वर्या से शादी रचाई. दोनों पहली बार 2003 में Kadhal Kondaen फिल्म की शूटिंग के दौरान मिले.
एक्टर नहीं शेफ बनना चाहते थे रजनीकांत के दामाद, ऐसे पड़ा नाम धनुष
  • 7/7
धनुष को जिस चीज से सबसे ज्यादा कामयाबी मिली वो सॉन्ग कोलावेरी डी से मिली थी. बहुत कम लोगों को ये बात पता होगी कि धनुष ने इस गाने के बोल महज 6 मिनट में लिखे थे. गाने का रफ वर्जन 35 मिनट में शूट हुआ था.
Advertisement
Advertisement