दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर की फिल्म 'धड़क' रिलीज हो चुकी है. फिल्म में जाह्नवी कपूर के अलावा एक्टर ईशान खट्टर लीड रोल में हैं. 20 जुलाई को रिलीज हुई यह फिल्म मराठी भाषा की ब्लॉकबस्टर हिट मूवी 'सैराट' की आधिकारिक हिंदी रीमेक है. रीमेक होने के बावजूद दोनों फिल्मों में कुछ बड़े फर्क हैं. तो चलिए बताते हैं कुछ ऐसी ही चीजों के बारे में जो आपको दोनों फिल्मों में अलग लगेंगी.
फिल्म सैराट की ज्यादातर शूटिंग महाराष्ट्र के अलग-अलग इलाकों में हुई थी. सैराट का बैकग्राउंड और थीम जहां मराठी थी वहीं धड़क का बैकग्राउंड राजस्थानी है. धड़क के ट्रेलर में यदि आप गौर करेंगे तो ईशान-जाह्नवी के गेटअप से भी यह साफ झलकता है.
सैराट बहुत ही सादा और साफ सुथरी फिल्म थी. सच्ची मोहब्बत की कहानी बयां करती इस फिल्म में एक भी सीन ऐसा नहीं था जिसे आप परिवार के साथ देखने में हिचकें. वहीं बॉलीवुड फिल्म धड़क के ट्रेलर में ही ईशान-जाह्नवी के किसिंग सीन को जगह दी गई है.
फिल्म 'सैराट' में आकाश थोसर और रिंकू राजगुरू लीड रोल में थे और धड़क में जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर लीड रोल्स प्ले कर रहे हैं. सैराट की स्टार कास्ट जहां बहुत सादा थी वहीं धड़क में दोनों ही लीड एक्टर्स स्टारकिड हैं.
यदि दोनों फिल्मों की क्लिप्स और ट्रेलर्स पर गौर करेंगे तो पता चलेगा कि फिल्म की कहानी के ही मुताबिक सैराट को बहुत सिंपल ट्रीटमेंट दिया गया था. वहीं धड़क में हर चीज काफी ग्लैमरस नजर आती है.
फिल्म सैराट जहां एक बिलकुल नई और यूनिक कहानी पर बुनी गई वहीं सैराट एक रीमेक है और ज्यादातर लोग फिल्म की कहानी पहले से जानते हैं.
सैराट का कुल बजट जहां महज 4 करोड़ रुपये था वहीं धड़क का कुल बजट तकरीबन 70 करोड़ रुपये के आस-पास है.
सैराट में जिस कहानी को 174 मिनट में दिखाया गया था उसी कहानी को धड़क में सिर्फ 137 मिनट में दिखाया गया है.
धड़क और सैराट दोनों फिल्मों के नामों में भी फर्क है. सैराट का मतलब होता है प्यार में पूरी तरह पागल.
मालूम हो कि फिल्म के म्यूजिक के लेकर बाकी कई चीजें ऐसी हैं जिनमें कोई खास बदलाव नहीं किए गए हैं.