पूर्व मिसेज इंडिया और डिजाइनर शिल्पा रेड्डी ने पैरिस में एफिल टावर की पहली मंजिल पर आयोजित फैशन शो में अपना शानदार कलेक्शन दिखाया.
एक तरफ खूबसूरत मॉडल्स शिल्पा की डिजाइन की गई बेहतरीन ड्रेस के साथ वॉक कर रही थीं और दूसरी ओर एफिल टावर से पैरिस का रोमांटिक नजारा देखने लायक था.
शिल्पा के ईवेंट में राजनेताओं से लेकर, बिजनेस और फैशन जगत के लोगों के अलावा राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पत्रकार भी पहुंचे.
शिल्पा का यह ईवेंट 31 अक्टूबर को आयोजित हुआ और इस तरह का ईवेंट आयोजित करने वाली शिल्पा रेड्डी पहली भारतीय डिजाइनर बन गई हैं.
शिल्पा रेड्डी स्टूडियो ने अपने ऑटम/विंटर कलेक्शन 2014 को इस ईवेंट में दिखाया.
शिल्पा ने अपने इस कलेक्शन में मल्खा फैब्रिक का मुख्य रूप से इस्तेमाल किया है.
मल्खा को खास तौर पर दक्षिण-पूर्वी राज्यों तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में बनाया जाता है.
शिल्पा ने अपने ईवेंट के बाद कहा कि हमारे देश भारत से मिले सहयोग और मेरी टीम के सपोर्ट के लिए मैं सभी की आभारी हूं.