दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह अपने वेकेशन से लौट आए हैं. दोनों को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. इस बार रणवीर का लुक उनके बाकी लुक्स से बिल्कुल अलग नजर आया. वहीं दीपिका भी कैजुअल लुक में नजर आईं.
दरअसल, हर बार रणवीर सिंह अपने फैशन सेंस को लेकर चर्चा में आते हैं. लेकिन इस बार उनका सिंपल और कैजुअल लोगों के लिए अट्रैक्टिव रहा.
रणवीर ने प्लेन व्हॉइट टी-शर्ट और ट्राउजर्स पहने थे. साथ ही रेड एंड व्हॉइट ग्लासेज और ब्लू कैप बैकसाइड वे में पहनी थी.
वहीं दीपिका ने पीच कलर का क्रॉप टॉप और लूज डेनिम पहनी थी. इसके साथ उन्होंने व्हॉइट स्नीकर्स कैरी किए थे. दोनों एक-दूसरे का हाथ थामे नजर आए. उन्होंने पैपराजी को स्माईल करते हुए रिस्पॉन्स भी किया.
दीपिका और रणवीर का यह सीक्रेट वेकेशन लोकेशन फिलहाल किसी को पता नहीं चला
है. दीपिका ने वेकेशन से कुछ फोटोज अपलोड कर फैंस को बस हिंट्स दिए हैं.
उन्होंने वेकेशन से बाइसाइकिल राइडिंग और अंडर-वाटर डाइविंग के हिंट्स दिए. लेकिन कहीं भी लोकेशन का जिक्र नहीं किया.
दोनों जल्द ही फिल्म 83 में एक साथ नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में रणवीर
सिंह ने कपिल देव का रोल प्ले किया है. वहीं दीपिका ने उनकी पत्नी रोमी का
किरदार निभाया है.
बता दें शादी के बाद रणवीर और दीपिका का यह पहला वैलेंटाइड डे है. इस वैलेंटाइन पर दोनों एक दूसरे के लिए क्या खास करने वाले हैं, यह जल्द पता चलेगा.
फोटोज: इंस्टाग्राम