scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

TV शो विष के लिए साड़ी में देबीना ने किए खतरनाक एक्शन सीन्स!

TV शो विष के लिए साड़ी में देबीना ने किए खतरनाक एक्शन सीन्स!
  • 1/7
टीवी सीरियल रामायण में सीता का रोल प्ले करने वाली एक्ट्रेस देबीना बनर्जी इन दिनों अपने नए टीवी शो विष को लेकर सुर्खियों में हैं. ये एक सुपरनेचुरल टेलिवीजन सीरीज है. इस सीरीज में देबीना का रोल काफी पावरफुल है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, हाल ही में उन्होंने विष के लिए कुछ खतरनाक स्टंट किए हैं.
TV शो विष के लिए साड़ी में देबीना ने किए खतरनाक एक्शन सीन्स!
  • 2/7
फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में महिलाओं द्वारा एक्शन सीन्स का शूट होना कोई नई बात नहीं है. मगर देबीना का एक्शन सीन्स इस वजह से खास है क्योंकि उन्होंने बिना बॉडी डबल के ये सीन्स शूट किए हैं.
TV शो विष के लिए साड़ी में देबीना ने किए खतरनाक एक्शन सीन्स!
  • 3/7
दरअसल सारियल की स्क्रिप्ट कुछ खतरनाक सीन्स की मांग कर रही थी और ये सीन्स देबीना के किरदार को ही करने थे. ऐसे में ये निर्णय लिया गया कि सीन्स के लिए बॉडी डबल लिया जाएगा.
Advertisement
TV शो विष के लिए साड़ी में देबीना ने किए खतरनाक एक्शन सीन्स!
  • 4/7
मगर देबीना ने चैलेंज को एक्सपेक्ट किया और खुद सीन्स करने की ठानी. साड़ी पहन के एक्शन सीन्स करना किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं. मगर देबीना ने ये कारनामा कर दिखाया.
TV शो विष के लिए साड़ी में देबीना ने किए खतरनाक एक्शन सीन्स!
  • 5/7
जहां एक तरफ किसी भी एक्ट्रेस के लिए साड़ी पहन कर भागना भी किसी चुनौती से कम नहीं होता ऐसे में देबीना का साड़ी पहन एक्शन सीन्स करना काबिल-ए-तारीफ है.
TV शो विष के लिए साड़ी में देबीना ने किए खतरनाक एक्शन सीन्स!
  • 6/7
विश के अलावा देबीना, रामायण, पति पत्नी और वो, चिड़िया घर, संतोषी मां, तेनाली राम और खतरों के खिलाड़ी जैसे टीवी सीरियल्स में काम कर चुके हैं.
TV शो विष के लिए साड़ी में देबीना ने किए खतरनाक एक्शन सीन्स!
  • 7/7
देबीना की बात करें तो वे उन टीवी स्टार्स में से हैं जो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उन्हें साड़ी पहनना काफी पसंद भी है. वे साड़ी में कई सारी फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं.
Advertisement
Advertisement