scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

तलाक लेने जा रही हैं एक्ट्रेस प्र‍िया? 2 साल पहले की थी दूसरी शादी

तलाक लेने जा रही हैं एक्ट्रेस प्र‍िया? 2 साल पहले की थी दूसरी शादी
  • 1/8
टीवी एक्ट्रेस प्र‍िया बठीजा ने दो साल पहले डीजे कवलजीत सलूजा संग शादी रचाई थी. र‍िपोर्ट के मुताबिक दोनों की शादी ठीक नहीं चल रही है, प्र‍िया ने पत‍ि कवलजीत से तलाक लेने का फैसला कर ल‍िया है.
तलाक लेने जा रही हैं एक्ट्रेस प्र‍िया? 2 साल पहले की थी दूसरी शादी
  • 2/8
प्र‍िया प्र‍िया बठीजा ने 22 मई 2017 को रायपुर में शादी रचाई थी. इस शादी में प्र‍िया और कवलजीत के चुन‍िंदा दोस्तों और पर‍िवार के सदस्य शामिल हुए थे.
तलाक लेने जा रही हैं एक्ट्रेस प्र‍िया? 2 साल पहले की थी दूसरी शादी
  • 3/8
खबरों की मानें तो प्र‍िया एक साल से अपने पत‍ि से अलग रह रही हैं. बॉम्बेटाइम्स की र‍िपोर्ट के मुताब‍िक प्र‍िया बठीजा और कवलजीत सलूजा दोनों की लंबे समय से शादी में ठीक नहीं चल रही है. दोनों की शादी में ये परेशानी शादी होने के 6 महीने बाद ही शुरू हो गई थी.
Advertisement
तलाक लेने जा रही हैं एक्ट्रेस प्र‍िया? 2 साल पहले की थी दूसरी शादी
  • 4/8
दोनों ने अपनी शादी को बचाने के ल‍िए काउंसलर्स के पास गए. लेकिन दोनों की शादी में इससे कोई मदद नहीं मिल सकी. शादी में हुई समस्याओं को सुलझाने के लिए  कवलजीत ने मुंबई में कई महीनों के लिए श‍िफ्ट होने का प्लान भी बनाया था. लेकिन दोनों की लाख कोश‍िशों के बाद भी र‍िश्ते में सुधार नहीं आया.
तलाक लेने जा रही हैं एक्ट्रेस प्र‍िया? 2 साल पहले की थी दूसरी शादी
  • 5/8
कवलजीत और प्र‍िया के बीच हर छोटी से छोटी बात पर रोजाना झगड़े होते रहे हैं, इसल‍िए दोनों ने अब एक-दूसरे से अलग रहने का तय किया है.
तलाक लेने जा रही हैं एक्ट्रेस प्र‍िया? 2 साल पहले की थी दूसरी शादी
  • 6/8
बता दें प्र‍िया और कवलजीत की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जर‍िए साल 2016 में हुई थी. दोनों ने साल 2017 में शादी की. ये प्र‍िया की दूसरी शादी थी.
तलाक लेने जा रही हैं एक्ट्रेस प्र‍िया? 2 साल पहले की थी दूसरी शादी
  • 7/8
इसके पहले प्रिया ने टीवी एक्टर जत‍िन शाह के साथ साल 2009 में शादी रचाई थी. लेकिन दो साल बाद ही दोनों का र‍िश्ता टूट गया.
तलाक लेने जा रही हैं एक्ट्रेस प्र‍िया? 2 साल पहले की थी दूसरी शादी
  • 8/8
प्र‍िया हाल ही में डायन शो में नजर आई थीं. इसके पहले वो सूर्यपुत्र कर्ण में गंगा के रोल में नजर आ चुकी हैं.
Advertisement
Advertisement