दिव्यांका त्रिपाठी के एक्स बॉयफ्रेंड शरद मल्होत्रा और रिप्सी भाटिया संग शादी के बंधन में बंध गए हैं. दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
शरद मल्होत्रा रिप्सी भाटिया की शादी सिख रीति-रिवाजों से हुई. इसके बाद हिंदू रीति रिवाजों से शनिवार शाम मुंबई के क्लब में शादी का आयोजन हुआ.
शरद बारात पूरे परिवार संग नाचते-गाते हुए अपनी बारात लेकर पहुंचे. क्रीम कलर की शेरवानी और पगड़ी बांधे हुए शरद दूल्हा बनकर, घोड़ी चढ़कर बारात लेकर पहुंचे.
शरद के साथ उनके करीबी दोस्त, परिवार के सदस्य भी बारात में झूमते नजर आए. इस सेरेमनी में टीवी इंडस्ट्री के कई सितारों ने शिरकत की.
बता दें कि उनकी संगीत सेरेमनी शुक्रवार रात को हुई. उनकी संगीत सेरेमनी में टीवी के पॉपुलर स्टार्स ने शिरकत की. शरद के संगीत और मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.
शरद ने रिप्सी भाटिया संग रिश्ते पर एक इंटरव्यू में कहा था, मैंने शादी के लिए सबसे पहले रिप्सी से बात की, हमने तय किया कि रिश्ता कैसे चलेगा. दोनों की रजामंदी के बाद हमने पैरेंट्स को इसके बारे में बताया.
शरद की वेडिंग सेरेमनी में टीवी स्टार एजाज खान शामिल हुए .
बता दें कि शरद मल्होत्रा और दिव्यांका त्रिपाठी 7 साल तक रिलेशनशिप में रहे थे.
2013 में दोनों का ब्रेकअप हो गया था. ब्रेकअप के बाद शरद मल्होत्रा, एक्ट्रेस पूजा बिष्ट को डेट करने लगे. जबकि साल 2016 में दिव्यांका त्रिपाठी ने विवेक दहिया संग शादी कर ली.