scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

संग द‍िखे रणबीर-आल‍िया, कैमरा देख बचते नजर आए

संग द‍िखे रणबीर-आल‍िया, कैमरा देख बचते नजर आए
  • 1/7
आल‍िया भट्ट-रणबीर कपूर की जोड़ी इन द‍िनों र‍ियल लाइफ में चर्चा में है. आमतौर पर जहां बी-टाउन स्टार अपने र‍िलेशन को छ‍िपाते हैं, वहीं कहीं न कहीं अपने र‍िलेशन को पब्ल‍िकली एक्सेप्ट कर चुके हैं. हाल ही में रणबीर कपूर और आल‍िया को धर्मा प्रोडक्शन के ऑफ‍िस के बाहर स्पॉट किया गया लेकिन फोटाग्राफर्स को देखकर दोनों नजर बचाते द‍िखे.
संग द‍िखे रणबीर-आल‍िया, कैमरा देख बचते नजर आए
  • 2/7
आल‍िया और रणबीर कपूर दोनों ही स्पोर्ट्सव‍ियर में नजर आए. दोनों स्टार्स की फिल्म इस साल क्र‍िसमस के मौके पर र‍िलीज हो रही है, ज‍िसका नाम है ब्रह्मास्त्र. हालांकि धर्मा प्रोडक्शन के ऑफ‍िस दोनों किसी खास वजह से आए थे इसका खुलासा नहीं हुआ.
संग द‍िखे रणबीर-आल‍िया, कैमरा देख बचते नजर आए
  • 3/7
आल‍िया भट्ट और रणबीर की शादी को लेकर इन द‍िनों चर्चा जोरों पर है. र‍िपोर्ट के मुताब‍िक जल्द दोनों सगाई कर सकते हैं. लेकिन बीते कई इंटरव्यू में इसे आल‍िया ने महज अफवाह बताया है.
Advertisement
संग द‍िखे रणबीर-आल‍िया, कैमरा देख बचते नजर आए
  • 4/7
वैसे आल‍िया और रणबीर के र‍िश्ते को पर‍िवार की तरफ से रजामंदी पहले ही मिल चुकी है. आल‍िया की मां सोनी राजदान ने बीते द‍िनों कहा था कि अगर आल‍िया अपने र‍िश्ते में खुश है तो हम भी खुश हैं.
संग द‍िखे रणबीर-आल‍िया, कैमरा देख बचते नजर आए
  • 5/7
आल‍िया की पर्सनल लाइफ पर पूजा भट्ट ने कहा था, जहां तक आलिया के रिलेशन की बात है तो वो उसका खुद का अधिकार है. हम उसके लिए तय करने वाले कोई नहीं हैं. हम हमेशा उसके लिए मौजूद हैं. वो खुश और सुरक्षित रहे यह सुनिश्चित करने के लिए हम उसके साथ हैं. किसी भी तरह से हम एक-दूसरे की लाइफ को फोर्स नहीं कर सकते हैं.
संग द‍िखे रणबीर-आल‍िया, कैमरा देख बचते नजर आए
  • 6/7
आल‍िया और रणबीर दोनों इन द‍िनों अपनी फिल्म ब्रह्मास्त्र में ब‍िजी हैं. इस फिल्म को कई पार्ट्स में र‍िलीज किया जाएगा. आल‍िया की 17 अप्रैल को र‍िलीज हुई फिल्म कलंक चर्चा में है, फिल्म को ऑड‍ियंस के मिक्स र‍िव्यू मिल रहे हैं. हालांकि आलिया और वरुण के किरदार को पसंद किया जा रहा है.
संग द‍िखे रणबीर-आल‍िया, कैमरा देख बचते नजर आए
  • 7/7
PHOTOS: योगेन शाह
Advertisement
Advertisement