फिल्म इंडस्ट्री की फेमस कोरियोग्राफर सरोज खान ने दुनिया को अलविदा कह दिया. सरोज खान ने अपनी पूरी जिंदगी इंडस्ट्री में काम किया. उनकी कोरियोग्राफी फैंस को बहुत पसंद आती थी. सरोज खान ने बड़े-बड़े स्टार्स के साथ काम किया. लेकिन सरोज खान का बचपन गरीबी में बीता था.
1948 में सरोज खान का जन्म मुंबई में हुआ था. उस वक्त उनका परिवार बहुत गरीब था. सरोज खान का बचपन मुंबई की चॉल में बीता था.
सरोज खान को बचपन से ही डांस का बहुत शौक था. जब सरोज 3 साल की थीं एक बार उनकी मां ने सरोज को परछाई में हाथ हिलाते हुए देखा. उस वक्त सरोज की मां दूसरी बार प्रेग्नेंट थीं.
जिस डॉक्टर से उनकी मां अपना ट्रीटमेंट ले रही थीं. वो डॉक्टर फिल्म इंडस्ट्री से ताल्लुक रखता था. सरोज की मां उन्हें उस डॉक्टर के पास लेकर गईं. उन्होंने डॉक्टर से कहा कि ये परछाई में देखती है और पता नहीं अपने हाथों से क्या करती है.
तब डॉक्टर ने सरोज को देखा और म्यूजिक चलाया. और कहा कि ये बच्ची बिल्कुल नॉर्मल है. वो डांस करना चाहती है. आप लोग गरीब हैं और इसे फिल्म इंडस्ट्री में क्यों नहीं भेजती. तो इस पर सरोज की मां ने कहा था कि मैं वहां किसी को नहीं जानती. तो डॉक्टर ने कहा कि मैं कुछ लोगों को जानता हूं. वो इसे चाइल्ड आर्टिस्ट के रोल दे देंगे. इस तरह से सरोज खान ने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा.
सरोज ने 9 साल की उम्र तक चाइल्ड आर्टिस्ट के रोल प्ले किए. उस वक्त तक उनके पास अच्छा कमरा किराए पर लेने के लिए पैसे भी थे. इसके बाद वो बैकग्राउंड डांसर के तौर पर काम करने लगीं. वो ग्रुप्स में काम करती थीं.
बिना किसी फॉर्मल ट्रेनिंग, बिना किसी मास्टर के वो बहुत अच्छा डांस करती थीं.
एक बार सरोज को हेलेन के साथ डांस करने के लिए बुलाया गया. लेकिन सरोज खान अपने डांस स्टेप्स छोड़कर हेलेन के स्टेप्स करने लगीं. इस पर कोरियोग्राफर ने सरोज खान को बुलाया और कहा कि तुम हेलेन के स्टेप्स क्यों कर रही हो. तो इस पर सरोज ने कहा कि हां आपने वो स्टेप्स इतने अच्छे से कंपोज किया है कि मैं अपने स्टेप्स भूल गईं.
तो इस पर कोरियोग्राफर ने कहा था कि अगर मैं तुम्हें पूरा डांस करने के
लिए कहूं तो तुम करोगी. तो सरोज ने पूरा डांस करके दिखाया.
तो अगले दिन
कोरियोग्राफर ने हेलेन से कहा कि ये लड़की डांस करेगी और तुम्हे इसकी तरह डांस
करना होगा. 12 साल की उम्र में सरोज ने हेलेन, वैजयंतीमाला जैसे कई स्टार्स
को डांस सिखाया. यहीं से सरोज खान का करियर शुरू हुआ. सरोज खान ने आखिरी बार फिल्म कलंक में काम किया था. ये फिल्म 2019 में रिलीज हुई थी.