करवा चौथ का त्योहार शादीशुदा महिलाओं के लिए बहुत महत्व रखता है. इस दिन सभी सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं. टीवी इंडस्ट्री में भी करवा चौथ को लेकर काफी क्रेज रहता है. इस बार का करवाचौथ टीवी की कई एक्ट्रेसेस के लिए खास होने जा रहा है. क्योंकि उनका ये शादी के बाद पहला करवा चौथ होगा. आइए आपको बताते हैं उन कपल्स के बारे में जिनका ये पहला करवा चौथ है.
राखी सावंत
राखी सावंत अपनी शादी को लेकर अभी भी चर्चा में
बनी हुई हैं. कुछ समय पहले राखी ने शादी का खुलासा किया था. उनकी शादी
प्राइवेट सेरेमनी में हुई थी. राखी के पति अभी तक सामने नहीं आए हैं, लेकिन
उन्होंने स्पॉटबॉय में राखी संग शादी को कंफर्म किया है. राखी के लिए ये
करवा चौथ बेहद ही खास है.
चारु असोपा
सुष्मिता सेन के भाई राजीव
सेन और टीवी एक्ट्रेस चारु असोपा 16 जून 2019 को शादी के बंधन में बंधे.
उनकी शादी डेस्टिनेशन वेडिंग थी. शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब
वायरल हुई थी. चारु असोपा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उनके
फर्स्ट करवा चौथ के सेलिब्रेशन के लिए फैंस बेताब हैं.
पारुल चौहान
टीवी
सीरियल ''ये रिश्ता क्या कहलाता है'' फेम एक्ट्रेस पारुल चौहान दिसंबर
2018 में शादी के बंधन में बंध गई थी. उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड चिराग ठक्कर
संग शादी की. एक्ट्रेस की वेडिंग मुंबई स्थित जुहू के ISKCON मंदिर में
हुई. देखना दिलचस्प होगा कि पारुल अपना पहला करवा चौथ कैसे मनाती है.
अदिति गुप्ता
टीवी
शो 'कुबूल है' फेम अदिति गुप्ता भी दिसंबर 2018 में शादी के बंधन में बंध
गईं. उन्होंने बॉयफ्रेंड कबीर चोपड़ा संग शादी की थी. अदिति गुप्ता का शादी
के बाद ये पहला करवा चौथ है.
मोहिना कुमारी
ये रिश्ता क्या
कहलाता है में कीर्ति का रोल निभाकर पॉपुलर हुईं एक्ट्रेस मोहिना कुमारी
सिंह की शादी हो गई है. सोमवार को मोहिना ने सुयश रावत संग पारंपरिक रीति
रिवाजों से शादी की. शादी के बाद मोहिना का भी ये पहला करवाचौथ होगा.