प्रकाश झा की आने वाली फिल्म 'चक्रव्यूह' का म्यूजिक लॉन्च मुंबई में किया गया. इस मौके पर अर्जुन रामपाल, ईशा गुप्ता और संगीत निर्देशक सलीम-सुलेमान मौजूद थे.
प्रकाश झा ने इससे पहले 'गंगाजल', 'अपहरण', 'राजनीति' और 'आरक्षण' जैसी फिल्में की हैं. उनका मानना है कि इस तरह के विषयों को प्रकाश में लाना जरूरी है.
ईशा ने फिल्म की शूटिंग के अनुभव भी सबके साथ बांटे. फिल्म की शूटिंग माओवादियों के कैंप के पास हुई थी.
प्रकाश झा के साथ पोज देते हुए संगीत निर्देशक जोड़ी सलीम-सुलेमान.
'चक्रव्यूह' में अभय देओल और मनोज बाजपेयी भी नजर आएंगे. फिल्म 24 अक्टूबर को रिलीज होगी.
फिल्म चक्रव्यूह म्यूजिक लॉन्च के मौके पर अर्जुन रामपाल, ईशा और प्रकाश झा.
फिल्म में ईशा गुप्ता रिया मेनन का किरदार निभाएंगी जो कि एक पुलिस अधिकारी है. ईशा ने इस किरदार को एक चुनौती के तौर पर लिया क्योंकि इसमें बिल्कुल ग्लैमर नहीं है.
अपने सीन के बारे में प्रकाश झा ने कहा, 'अर्जुन रामपाल जैसे कुछ जूनियर कलाकार के लिए मैं उस सीन को फिल्म में नहीं रख पा रहा हूं.
रामपाल ने बताया कि फिल्म में एक सीन प्रकाश झा ने भी किया है. अर्जुन कहते हैं, ' वह बहुत ही ऐतिहासिक क्षण था क्योंकि उन्होंने अपने लिए सबसे अच्छे डायलॉग और सबसे अच्छा सेट इस सीन के लिए रखा था. सीन बहुत ही अच्छी तरह हुआ, उम्मीद है कि सीन को फिल्म में रखा जाएगा.'
म्यूजिक लॉन्च के मौके पर अपने किरदार के बारे में बात करते हुए अर्जुन रामपाल.