ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम सिमरन खन्ना ने अपने पति भरत दुदानी से तलाक ले लिया है. कोर्ट की तरफ से दोनों के तलाक को मंजूरी मिल गई है. स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के मुताबिक खुद एक्ट्रेस ने इस बात को कंफर्म किया है. सिमरन से संपर्क करने पर उन्होंने पति संग अपने तलाक की बात को सही बताया.
सिमरन चाहत खन्ना की बहन हैं. उन्होंने ये रिश्ता क्या कहलाता है में गायत्री गोयंका उर्फ गायू का किरदार निभाया था. इस किरदार में लोगों ने उन्हें काफी पसंद किया था.
सिमरन की शादी भरत दुदानी से हुई थी. दोनों को एक बेटा विनीत है. तलाक के बाद सिमरन के पति ने बेटे की कस्टडी ली है.
सिमरन ने बताया कि भरत संग तलाक के बाद भी दोनों अच्छा रिलेशन निभा रहे हैं. उनके मन में कोई कड़वाहट नहीं है. एक्ट्रेस ने यह भी कहा कि भरत के पास विनीत की कस्टडी है लेकिन वे विनीत से अक्सर मिलती हैं.
सिमरन ने ये रिश्ता क्या कहलाता है के अलावा परमावतार श्री कृष्णा, कृष्णाबेन खाखरावाला और उड़ान: सपनों की जैसे सीरियल्स में काम किया है.
गौरतलब है कि सिमरन की बहन चाहत खन्ना भी कुछ समय पहले अपने पति फरहान मिर्जा से अलग हुई हैं. उन्होंने कोर्ट में तलाक की अर्जी दी हुई है. फिलहाल वे अपनी दोनों बेटियों के साथ अलग रहती हैं.
Photos: Simran Khanna Instagram