बॉलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेस कही जाने वाली सेलिना जेटली एक बार फिर जुड़वा बच्चों की मां बनने जा रही हैं. इन दिनों बेबीमून पीरियड को एंजॉय कर रही सेलिना ने हाल ही में बेबी बंप के साथ
बाथटब में नहाते हुए एक फोटो पोस्ट की थी. इस तस्वीर को लेकर वह सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल हुईं. अब सेलिना ने उन पर किए गए भद्दे कमेंट्स को लेकर ट्रोलर्स को मुंह तोड़ जवाब दिया है.
सेलिना ने फेसबुक पर एक शानदार पोस्ट शेयर किया है.
सेलिना की बाथटब में शेयर की गई इस तस्वीर ने उन्होंने प्रेग्नेंट विमेन में प्रेग्नेंसी के दौरान बॉडी शेमिंग की सोच को गलत बताते हुए इसे एंजॉय करने का संदेश दिया. जहां सेलिना की इस तस्वीर
पर उन्हें कई तारीफें मिलीं वहीं कई लोग इस तस्वीर के विरोध में उतर आए उन्होंने कल्चर का हवाला देते हुए सेलिना पर स्लट शेमिंग जैसे भद्दे कमेंट किए. सेलिना की तस्वीर को अश्लील कहा गया
और उनका रेप करने तक की धमकियां दे दी गईं.
सेलिना ने ट्रोलर्स के इस तरह पेश आने पर फेसबुक पर एक पावरफुल मैसेज पोस्ट किया. उन्होंने अपनी इस पोस्ट में ये तक कहा है कि उन्हें ट्रोल करने में सिर्फ आदमी ही नहीं बल्कि औरतें भी
शामिल थीं.
सेलिना ने लिखा की उनकी बाथटब की तस्वीर पोस्ट करने के बाद उनका कमेंट बॉक्स एक तरह से जंग का मैदान जैसा बन गया जिसमें एक तरफ उनके चाहने वाले शामिल थे और दूसरी और ट्रोलर्स
. सेलिना ने पोस्ट में कहा- सच मानिए मुझे ट्रोलर्स द्वारा किए गए कमेंट्स पर हंसी आ गई. इस तरह की मानसिकता का मुझ पर पर्सनली कोई असर नहीं है. हालांकि जिस बात ने मुझे परेशान किया
वो ये थी कि कैसे कोई आज के समय में भी एक महिला जो कि प्रेग्नेंट है उसे सोशल प्लेटफॉर्म पर सेक्शुअल एब्यूज और वर्बल एब्यूज किया जाता है. सिर्फ इसलिए क्योंकि उसकी तस्वीर समाज के
कुछ धर्म के ठेकेदारों के मानकों के खिलाफ है.'
सेलिना ने पोस्ट में लिखा कि मुझे तो इस बात पर हंसी आ रही है कि मैंने जो तस्वीर बाथटब में क्लिक करवाई है उसमें, बेबी बंप, घुटनों और बाजू के अलावा क्या स्किन शो है? इससे ज्यादा स्किन
शो तो फिल्मों में मेरे और मेरी कई साथी एक्ट्रेसिस के आउटफिट्स में नजर आता है.
सेलिना ने कहा कि मेरी कई महिला साथियों को भी अलग अलग वजहों से ट्रोल किया जाता रहा है. लेकिन हमारी तस्वीरों से खुद को शर्मिंदा महसूस करवाने वाले ऐसे लोगों से मैं कहना चाहूंगी कि
एक औरत के लिए उनकी घटिया सोच है जो उन्हें नहीं बल्कि हमें शर्मिंदगी का एहसास करवाने की जुगत में रहती है. इस तरह के लोगों की वजह से ही हमारे देश में महिलाओं के खिलाफ हिंसा बढ़
रही है.
सेलिना ने अपने फोलोवर्स और फैन्स को उनके सपोर्ट में खड़े रहने के लिए शुक्रिया करते हुए कहा कि एक ब्यूटी पेजेंट और सोशल एक्टिविस्ट के नाते ये मेरी जिम्मेवारी है कि मैं औरतों के प्रति
इस तरह की हिंसात्मक सोच रखने वालों के खिलाफ आवाज उठाऊं.