scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

अपने संगीत में साहिल के साथ कुछ यूं नजर आईं दीया मिर्जा

अपने संगीत में साहिल के साथ कुछ यूं नजर आईं दीया मिर्जा
  • 1/7
दीया मिर्जा की संगीत की तस्वीरों में नीले और सुनहरे रंग के पारंपरिक लहंगे में वह बहुत खूबसूरत लग रही हैं. दीया ने कैमरे को साहिल का हाथ पकड़कर पोज दिया.

दीया मिर्जा 18 अक्टूबर को दिल्ली में बिजनेसमैन साहिल सांघा से शादी कर रही हैं.

अपने संगीत में साहिल के साथ कुछ यूं नजर आईं दीया मिर्जा
  • 2/7
दीया का संगीत की रस्म के लिए ये लहंगा डिजानर अनीता डोगरे ने डिजाइन किया था.
अपने संगीत में साहिल के साथ कुछ यूं नजर आईं दीया मिर्जा
  • 3/7
उन्होंने इस खास दिन के लिए कुंदन के जेवर से खुद को सजाया.
Advertisement
अपने संगीत में साहिल के साथ कुछ यूं नजर आईं दीया मिर्जा
  • 4/7
दीया और साहिल ने इसी साल न्यूयॉर्क में सगाई की थी. 
अपने संगीत में साहिल के साथ कुछ यूं नजर आईं दीया मिर्जा
  • 5/7
दोनों ने दो बार अपनी शादी की तारीख को आगे बढ़ाया है. इसके पहले दोनों नवंबर 2013 में शादी कर रहे थे, फिर जनवरी 2014 को शादी की तारीख तय हुई, लेकिन परिवार के लोगों के स्वास्थ्य के चलते दोनों को तारीख बढ़ाई पड़ी और आखि‍रकार अक्टूबर 2014 में दोनों शादी कर रहे हैं.
अपने संगीत में साहिल के साथ कुछ यूं नजर आईं दीया मिर्जा
  • 6/7
अपनी हाथों में रची मेहंदी को दिखाकर कैमरे को पोज देती दीया मिर्जा.
अपने संगीत में साहिल के साथ कुछ यूं नजर आईं दीया मिर्जा
  • 7/7
दीया ने ये तस्वीर अपनी मेहंदी की आधी रात को ट्विटर पर फैन्स के साथ शेयर की थी.
Advertisement
Advertisement