scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

Box office: 'लखनऊ सेंट्रल' से आगे निकली 'सिमरन'

Box office: 'लखनऊ सेंट्रल' से आगे निकली 'सिमरन'
  • 1/7
इस शुक्रवार बॉक्स ऑफिस पर तीन फिल्में रिलीज हुई हैं. इनमें कंगना रनौत स्टारर सिमरन, फरहान अख्तर की लखनऊ सेंट्रल और परेश रावल के सात्घ ऋषि कपूर की कॉमेडी ड्रामा पटेल की पंजाबी शादी शामिल है. कंगना और फरहान की पि‍छली दो-दो फिल्में फ्लॉप साबित हुईं हैं. जहां फरहान की रॉक ऑन 2 दर्शकों को एंटरटेन नहीं कर पाई थी वहीं कंगना की रंगून भी बॉक्स ऑफिस पर डब्बा बंद साबित हुई. हालांकि सिमरन और लखनऊ सेन्ट्रल को पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. aajtak.in ओपनिंग डे पर रिलीज फिल्मों का कलेक्शन और दूसरी फिल्मों की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट के बारे में बता रहा है.
Box office: 'लखनऊ सेंट्रल' से आगे निकली 'सिमरन'
  • 2/7
फरहान की फिल्म लखनऊ सेंट्रल को बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है. जेल में रहकर एक कैदी कैसे अपने रॉक बैंड बनाने के सपने को पूरा करता है इस पर बेस्ड फिल्म को ओपनिंग डे पर दर्शकों का फुट फॉल दिखा. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन 2.04 करोड़ रुपये की कमाई की. बॉक्स ऑफिस के अगले दो दिन काफी महत्वपूर्ण हैं.
Box office: 'लखनऊ सेंट्रल' से आगे निकली 'सिमरन'
  • 3/7
कंगना रनौत की सिमरन को पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा फायदा मिला है. फिल्म ने ओपनिंग डे पर लखनऊ सेंट्रेल को पछाड़ दिया है. तरण आदर्श के मुताबिक पहले दिन फिल्म की कमाई 2.77 करोड़ रुपये है. क्रिटिक्स ने कहानी से ज्यादा कंगना के एक्टिंग की तारीफ की है.
Advertisement
Box office: 'लखनऊ सेंट्रल' से आगे निकली 'सिमरन'
  • 4/7
परेश रावल और ऋषि कपूर स्टारर पटेल की पंजाबी शादी को भी ठीक-ठाक रेस्पोंस मिला है. रिपोर्ट्स की मुताबिक फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 1.50 करोड़ रुपये की कमाई की. हालांकि अभी ट्रेड एनालिस्ट या मेकर्स ने फिल्म की कमाई के बारे में डिटेल नहीं दी है.
Box office: 'लखनऊ सेंट्रल' से आगे निकली 'सिमरन'
  • 5/7
पिछले हफ्ते रिलीज हुई डैडी और पोस्टर बॉयज का ग्राफ गिरना तय है. एक तो पहले हफ्ते में ही इन फिल्मों की कमाई निराशाजनक रही अब दूसरे हफ्ते में तीन-तीन फिल्मों से मुकाबला करना होगा. सनी देओल स्टारर पोस्टर बॉयज पहले हफ्ते तक 11.20 करोड़ रुपये की कमाई ही दर्ज करवा पाई है.
Box office: 'लखनऊ सेंट्रल' से आगे निकली 'सिमरन'
  • 6/7
अर्जुन रामपाल स्टारर फिल्म डैडी को लेकर दर्शकों में काफी हाइप थी, लेकिन फिल्म के खराब स्क्रीनप्ले ने सारा खेल खराब कर दिया. नतीजतन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पहले हफ्ते तक 10 करोड़ रुपये भी नहीं कमा पाई. रिलीज के पहले हफ्ते तक इस फिल्म ने 7 करोड़ रुपये तक की कमाई की.
Box office: 'लखनऊ सेंट्रल' से आगे निकली 'सिमरन'
  • 7/7
शुभ मंगल सावधान जैसी फिल्म को देखकर लग रहा है कि कम बजट की फिल्मों की बॉक्स ऑफिस पर चांदी है. मजबूत स्क्रीनप्ले के साथ दिलचस्प कहानी को ही दर्शकों का प्यार मिल रहा है. इस फिल्म की कहानी को क्रिटिक्स ने भी डबल एंटरटेनमेंट बताया. 10 से 15 करोड़ में बनी ये फिल्म अब तक 35.76 करोड़ रुपये कमाकर हिट साबित हो गई है. ये फिल्म अभी भी कई जगहों पर चल रही है.
Advertisement
Advertisement