scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

Friendship day: दोस्ती बंया करते हैं बॉलीवुड के ये पॉपुलर डायलॉग्स

Friendship day: दोस्ती बंया करते हैं बॉलीवुड के ये पॉपुलर डायलॉग्स
  • 1/8
फ्रेंडशिप डे, एक ऐसा दिन, जिस दिन हम अपने सबसे अच्छे दोस्त को याद करते हैं और उसे अहसास दिलाने की कोशिश करते हैं कि उसकी हमारी जिंदगी में क्या अहमियत है. दोस्ती के इसी कान्सेप्ट को बॉलीवुड फिल्में खूबसूरती से बयां करती हैं. फिल्म के डायलॉग ऐसी छाप छोड़ते हैं कि हम अपने रोजमर्रा में भी इन डायलॉग का इस्तेमाल करते हैं. आइए एक नजर डालते हैं बॉलीवुड के कुछ खास डायलॉग पर जिन्हें पढ़कर आपके दोस्तों के साथ बिताए आपके बेहतरीन पल ताजा हो जाएंगे...
Friendship day: दोस्ती बंया करते हैं बॉलीवुड के ये पॉपुलर डायलॉग्स
  • 2/8
'प्यार दोस्ती है, लव इस फ्रेंडशिप' ये डायलॉग शाहरुख खान की सुपरहिट फिल्म 'कुछ कुछ होता है' का है. ये पूरी फिल्म प्यार और दोस्ती के इर्द-गिर्द घूमती है जहां दोस्ती को एक खास जगह दी गई है.
Friendship day: दोस्ती बंया करते हैं बॉलीवुड के ये पॉपुलर डायलॉग्स
  • 3/8
'प्यार का पहला कदम दोस्ती है और आख‍िरी भी' फिल्म 'कल हो ना हो' का ये डायलॉग लोगों ने बहुत पसंद किया था.
Advertisement
Friendship day: दोस्ती बंया करते हैं बॉलीवुड के ये पॉपुलर डायलॉग्स
  • 4/8
'ये दोस्ती गहरी है, ये फोटो 3 डी है' फिल्म 'दिल चाहता है' में अक्षय, सैफ और आमिर की बेहतरीन दोस्ती दिखाई गई है. फिल्म में ये दोस्त गोवा ट्रिप पर भी खूब इन्जॉय करते नजर आए हैं.

Friendship day: दोस्ती बंया करते हैं बॉलीवुड के ये पॉपुलर डायलॉग्स
  • 5/8
'दोस्त फेल हो जाए तो दुख होता है, लेकिन दोस्त फर्स्ट आ जाए तो ज्यादा दुख होता है'फिल्म थ्री इडियट का यह डायलॉग बहुत लोकप्रिय है. इस फिल्म में शरमन जोशी, आमिर खान और आर माधवन की बेहतरीन दोस्ती दिखाई गई है.
Friendship day: दोस्ती बंया करते हैं बॉलीवुड के ये पॉपुलर डायलॉग्स
  • 6/8
'दो दोस्त एक कप में चाय पियेंगे, इससे दोस्ती बढ़ती है' ये डायलॉग 1994 में आई राजकुमार संतोषी की फिल्म 'अंदाज अपना अपना का है' फिल्म में सलमान खान और आमि‍र खान की जोड़ी खूब पसंद की गई थी.
Friendship day: दोस्ती बंया करते हैं बॉलीवुड के ये पॉपुलर डायलॉग्स
  • 7/8
'दोस्ती का एक उसूल है मैडम...नो सॉरी नो थैंक्यू' 1989 में आई सूरज बड़जात्या की फिल्म 'मैंने प्यार किया' में सलमान और भाग्यश्री की केमिस्ट्री को दर्शकों ने खूब सराहा था.

Friendship day: दोस्ती बंया करते हैं बॉलीवुड के ये पॉपुलर डायलॉग्स
  • 8/8
'दोस्ती का कोई मजहब नहीं होता, दोस्त और मौके बार-बार नहीं आते' फिल्म 'शूटआउट एट वडाला' का ये डायलॉग पूरे देश के लिए संदेश है, जिसे हम सबको समझना चाहिए. फिल्म में जॉन और तुषार जानदार किरदारों में नजर आए हैं.
Advertisement
Advertisement