32 साल की नायिका आज शोहरत के ऐसे मुकाम पर है, जहां उसके एक किरदार से फिल्मी दुनिया का ट्रेंड बदल जाता है, उसके एक संवाद से सिनेमा की कहानी बदल जाती है, निर्माता- निर्देशक उसके डेट्स के लिए लाइन लगाए होते हैं. वो जब फिल्म चुनती है तो उसकी चर्चा उस कहानी के नायक से भी बड़ी होती है. वो नायिका शोहरत से सजी उम्र का ऐसा पड़ाव पार कर रही है जहां जश्न सिर्फ जन्मदिन का नहीं है. देखिए दीपिका पादुकोण की कहानी...