सिनेमाघरों को खोलने की इजाजत भले ही अब तक भारत सरकार ने नहीं दी हो लेकिन दर्शकों के लिए मनोरंजन के रास्ते लगातार खुले हुए हैं. लॉकडाउन में जहां दूरदर्शन पर पुराने शोज ने लोगों को एंटरटेन किया वहीं कुछ वक्त बाद फिल्मों को ऑनलाइन रिलीज किए जाने का सिलसिला शुरू हो गया. पिछले महीने कई बड़ी फिल्में OTT प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज की गईं. इसी तरह इस महीने भी सोशल मीडिया पर कई फिल्में रिलीज होने जा रही हैं. चलिए जानते हैं उन फिल्मों के बारे में.
परीक्षा
प्रकाश झा के निर्देशन में बनी इस फिल्म का ट्रेलर काफी ज्यादा चर्चा में है. आदिल हुसैन, प्रियंका बोस और संजय सूरी स्टारर ये फिल्म जी5 पर रिलीज होगी. फिल्म भारतीय एजुकेशन सिस्टम पर कड़ी चोट करती है. फिल्म की कहानी एक रिक्शा वाले के लड़के की जिंदगी पर आधारित है. ये फिल्म 6 अगस्त को रिलीज हो गई है.
गुंजन सक्सेनाः द कारगिल गर्ल
इंडियन एयरफोर्स ऑफिसर गुंजन सक्सेना की जिंदगी पर आधारित फिल्म गुंजन सक्सेना द कारगिल गर्ल का ट्रेलर भी रिलीज हो चुका है. ये फिल्म 12 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है. फिल्म की कहानी वास्तविक घटनाओं पर आधारित है और इसमें जाह्नवी कपूर ने लीड रोल प्ले किया है.
खुदा हाफिज
विद्युत जामवाल एक बार फिर से जबरदस्त एक्शन करते नजर आएंगे. फिल्म का नाम है खुदा हाफिज और इसे भी 14 अगस्त को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज किया जाएगा. फिल्म को लेकर अच्छा खासा बज बना हुआ है और इसके ट्रेलर को भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है.
मी-रक्सम
इस फिल्म की कहानी एक पिता के बारे में है जो अपनी बेटी को क्लासिकल डांसर बनाना चाहता है. फिल्म में नसीरुद्दीन शाह एक कम्युनिटी लीडर के किरदार में हैं और शबाना आजमी ने क्लासिकल डांसर का किरदार अदा किया है.
क्लास ऑफ 83
हुसैन जैदी द्वारा लिखी गई इसी नाम की किताब पर आधारित ये फिल्म सिर्फ अपने पोस्टर के बाद काफी लोकप्रिय हो गई है. फिल्म में बॉबी देओल लीड रोल में हैं और ये फिल्म 21 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.