scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

जब पर्दे पर दिखा रेप पीड़िता का दर्द, वो फिल्में जिन्होंने झकझोर दिया

जब पर्दे पर दिखा रेप पीड़िता का दर्द, वो फिल्में जिन्होंने झकझोर दिया
  • 1/10
हैदराबाद में डॉक्टर के साथ हुए गैंगरेप और हत्या के मामले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया. गैंगरेप के बाद उन्हें जलाने की यह घटना बेहद निंदनीय है. घटना के बाद अब पूरे देश में अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग उठ रही है. इस तरह की घटनाओं को बॉलीवुड ने भी कई बार पर्दे पर समेटा है. दामिनी से लेकर बैंडिट क्वीन तक कई ऐसी बॉलीवुड फिल्में हैं जिसने दर्शकों को अंदर तक झकझोर कर रख दिया है.

जब पर्दे पर दिखा रेप पीड़िता का दर्द, वो फिल्में जिन्होंने झकझोर दिया
  • 2/10
दामिनी (1993)
1993 में आई राजकुमार संतोषी की फिल्म दामिनी ऑलटाइम हिट मूवीज में से एक है. इस फिल्म में रेप पीड़ि‍ता की मदद कर रहीं मीनाक्षी शेषाद्री ने जबरदस्त रोल निभाया है. वहीं सनी देओल ने भी शराबी वकील के रूप में बेहतरीन एक्ट‍िंग की है. फिल्म को उसकी कहानी और परफॉर्मेंस की वजह से चार नेशनल अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है.

जब पर्दे पर दिखा रेप पीड़िता का दर्द, वो फिल्में जिन्होंने झकझोर दिया
  • 3/10
बैंडिट क्वीन (1996)
शेखर कपूर के निर्देशन में बनीं बैंडिट क्वीन मशहूर महिला डकैत फूलन देवी की सच्ची जिंदगी पर आधारित है. इस फिल्म में सीमा बिश्वास ने फूलन देवी की जीवन को बेहतरीन रूप से पर्दे पर दिखाया है. फिल्म में फूलन देवी के साथ हुए रेप की घटनाओं और हथियार उठाने तक की उनकी कहानी को दिखाया गया है.

Advertisement
जब पर्दे पर दिखा रेप पीड़िता का दर्द, वो फिल्में जिन्होंने झकझोर दिया
  • 4/10
हमारा दिल आपके पास है (2000)
ऐश्वर्या राय-अनिल कपूर अभिनीत इस फिल्म में ऐश्वर्या ने एक रेप पीड़िता का किरदार निभाया है. यह फिल्म एक ऐसी महिला की कहानी है जिसने एक मर्डरर को खून करते देख लिया था. बाद में उस खूनी ने उसका रेप किया. इस घटना के बाद उसके घरवाले और समाज पीड़ि‍ता का बहिष्कार कर देते हैं. बाद में एक भला आदमी उसे अपने घर में रहने की जगह देता है.

जब पर्दे पर दिखा रेप पीड़िता का दर्द, वो फिल्में जिन्होंने झकझोर दिया
  • 5/10
काबिल (2017)
यह कहानी एक ऐसे कपल की है जिसमें पति-पत्नी दोनों अंधे होते हैं. एक दिन शहर का गुंडा पति की गैर मौजूदगी में पत्नी का रेप कर देता है. बाद में दोनों पुलिस के पास जाते हैं, लेकिन कोई मदद नहीं मिलती. दूसरी बार फिर से उसके साथ वही गुंडा रेप करता है और इस बार वह सुसाइड कर लेती है. अब उसका पति उन्हीं गुंडों को बिना पहचाने और बिना जाने बदला लेता है. फिल्म में ऋतिक रोशन और यामी गौतम ने अंधे कपल का रोल निभाया है.

जब पर्दे पर दिखा रेप पीड़िता का दर्द, वो फिल्में जिन्होंने झकझोर दिया
  • 6/10
जख्मी औरत (1988)
यह फिल्म एक महिला पुलिस ऑफिसर की कहानी है जिसके साथ गैंगरेप होता है. बाद में वह अपराधियों से बदला लेती है. अवतार भोगल द्वारा निर्देशित इस फिल्म में डिंपल कपाड़िया ने पुलिस ऑफिसर का रोल निभाया है.

जब पर्दे पर दिखा रेप पीड़िता का दर्द, वो फिल्में जिन्होंने झकझोर दिया
  • 7/10
दुश्मन (1998)
दो बहनों की कहानी जिसमें एक बहन रेप का श‍िकार हो जाती हैं. बाद में दूसरी बहन अपराधी को सजा दिलाने के लिए जी तोड़ मेहनत करती हैं. इसमें काजोल ने डबल रोल प्ले किया है.
जब पर्दे पर दिखा रेप पीड़िता का दर्द, वो फिल्में जिन्होंने झकझोर दिया
  • 8/10
आखिरी रास्ता
इस फिल्म में पति को अपनी पत्नी के कत्ल के मामले में जेल हो जाती है. जबकि असलियत में उसकी पत्नी का रेप हुआ होता है जिस वजह से वह सुससाइड कर लेती है. फिल्म में अमिताभ बच्चन, जया प्रदा और श्रीदेवी लीड रोल में हैं.

जब पर्दे पर दिखा रेप पीड़िता का दर्द, वो फिल्में जिन्होंने झकझोर दिया
  • 9/10
बेनाम बादशाह (1991)
एक ऐसे आदमी की कहानी जिसे उसके माता-पिता ने जन्म के बाद छोड़ दिया था. एक दिन वह शादी से पहले दुल्हन का रेप कर देता है. इसके बाद पीड़ि‍त महिला कहीं का रास्ता ना देखकर उसी अपराधी के घर जाती है.
Advertisement
जब पर्दे पर दिखा रेप पीड़िता का दर्द, वो फिल्में जिन्होंने झकझोर दिया
  • 10/10
गुलाब गैंग (2014)
रज्जो नाम की एक महिला महिलाओं के विकास के लिए काम करती है. साथ ही गांव में भोले लोगों के साथ होने वाले अन्याय के खि‍लाफ अपनी महिला गैंग के साथ मिलकर लड़ती है. जब एक भ्रष्ट नेता लोकल इलेक्शन में लड़ने के लिए खड़ा होता है तो रज्जो उसके खिलाफ इलेक्शन में लड़ती है. फिल्म में माधुरी दीक्ष‍ि‍त और जूही चावला ने बेहतरीन रोल निभाया है. फिल्म में रेप, दहेज, यौन शोषण जैसे गंभीर मुद्दों को बखूबी दिखाया गया है.

Advertisement
Advertisement