कहते हैं प्यार की कोई सीमा नहीं होती. प्यार करने वाले धर्म, नेशनैलिटी, उम्र के बंधन से परे सोचते हैं. प्यार के लिए लोग सरहदें भी पार कर जाते हैं. फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में भी कई सेलेब्स ऐसे हैं जिन्होंने अपने प्यार के लिए सारे बंधन तोड़ दिए. इन दिनों देशभर में छाए नागरिकता संशोधन बिल पर बवाल के बीच बात करते हैं उन सेलेब्स की, जिनके पार्टनर भारतीय नागरिक नहीं हैं.
प्रियंका चोपड़ा ने 2018 में अमेरिकन सिंगर निक जोनस से शादी की. पिछले साल हुई दोनों की शादी सबसे ज्यादा चर्चा रही. दोनों ने जोधपुर के उम्मेद भवन में शादी की थी.
प्रीति जिंटा ने अमेरिकन बिजनेस टायकून जेने गुडइनफ से 2018 में शादी की. कपल अमेरिका में रहता है. शादी से पहले दोनों के 5 साल तक डेट करने की खबरें हैं.
एक्ट्रेस सेलिना जेटली ने ऑस्ट्रिया बेस्ड होटेलियर पीटर हाग से शादी की. दोनों की पहली मुलाकात दुबई में हुई थी. 2010 में सगाई और 2011 में उनकी शादी हुई.
धक धक गर्ल माधुरी दीक्षित ने करोड़ों फैंस का दिल तोड़कर यूएस बेस्ड कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर श्रीराम नेने से शादी की. दोनों की शादी 1999 में हुई थी.
साउथ इंडियन एक्ट्रेस श्रेया शरन ने 2018 में अपने रशियन बॉयफ्रेंड Andrei Koscheev से शादी की. एंड्रीय एक टेनिस प्लेयर और एंटरप्रन्योर हैं.
अक्षय कुमार के पास कनाडा की नागरकिता है. उन्होंने ट्विंकल खन्ना से शादी की है. हालांकि अक्षय का जन्म, फैमिली और करियर सब भारत से जुड़ा है. लेकिन दूसरे देश की नागरिकता होने के कारण वो वोट नहीं दे सकते. अक्षय ने भारतीय नागरिकता के लिए अप्लाई किया हुआ है.
टीवी स्टार आशका गोराड़िया ने अमेरिकन बिजनेसमैन ब्रेंट गोबले से 2017 में शादी की. कपल की मुलाकात 2016 में लास वेगास में हुई थी.
PHOTOS: INSTAGRAM