scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

सोनाली से मनीषा तक, कैंसर से जंग जीत चुके हैं बॉलीवुड के ये सितारे

सोनाली से मनीषा तक, कैंसर से जंग जीत चुके हैं बॉलीवुड के ये सितारे
  • 1/8
कैंसर ने अब तक बॉलीवुड के कई सेलेब्स को हमसे छीना है. इनमें दो बड़े दिग्गज कलाकारों में शामिल इरफान खान और ऋषि कपूर का नाम भी शामिल हैं, जिन्हें हमने कोरोना काल में खोया. लेकिन कई सेलेब्स ऐसे भी हैं जो कैंसर से जंग जीते और आज जिंदगी को एंजॉय कर रहे हैं. कैंसर की लड़ाई को उन्होंने काफी साहस के साथ लड़ा और वे मौत के मुंह से बाहर आने में कामयाब रहे. जानते हैं उन सितारों के बारे में जिन्होंने कैंसर से जीतकर मिसाल पेश की.
सोनाली से मनीषा तक, कैंसर से जंग जीत चुके हैं बॉलीवुड के ये सितारे
  • 2/8
लीजा रे को सालों पहले मल्टीपल Myeloma कैंसर डिटेक्ट हुआ था. 1 साल तक इस बीमारी से लड़ने के बाद लीजा कैंसर फ्री हुई थीं. लीजा आज अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में खुश हैं.
सोनाली से मनीषा तक, कैंसर से जंग जीत चुके हैं बॉलीवुड के ये सितारे
  • 3/8
एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे को साल 2019 में मेटेस्टिक कैंसर डिटेक्ट हुआ था. इसका उन्होंने न्यूयॉर्क में इलाज कराया था. सोनाली की कैंसर ट्रीटमेंट जर्नी काफी ज्यादा चर्चा में रही थी. एक्ट्रेस ने पॉजिटिव रहकर इस बीमारी को मात दी. अब वे कैंसर फ्री हैं और कईयों के लिए मोटिवेशन बनकर उभरी हैं.

Advertisement
सोनाली से मनीषा तक, कैंसर से जंग जीत चुके हैं बॉलीवुड के ये सितारे
  • 4/8
साल 2012 में मनीषा कोइराला को खुद को कैंसर होने के बारे में पता चला था. उन्हें ovarian कैंसर था. उस वक्त मनीषा काठमांडू में थीं. मनीषा पूरी हिम्मत के साथ इस बीमारी से लड़ीं और साल 2014 में वे पूरी तरह कैंसर फ्री हो गईं. मनीषा की इस जर्नी ने कईयों को प्रेरित किया.
सोनाली से मनीषा तक, कैंसर से जंग जीत चुके हैं बॉलीवुड के ये सितारे
  • 5/8
एक्टर आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप को ब्रेस्ट कैंसर डिटेक्ट हुआ था. 2018 में जब उन्हें इसकी जानकारी मिली तब उन्हें स्टेज 0 ब्रेस्ट कैंसर था. काफी समय तक अस्पताल में ताहिरा का इलाज चला था. अब वे पूरी तरह से ठीक हैं. ताहिरा अक्सर सोशल मीडिया पर कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाती हैं.
सोनाली से मनीषा तक, कैंसर से जंग जीत चुके हैं बॉलीवुड के ये सितारे
  • 6/8
2019 में रोशन परिवार से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई थी. एक्टर ऋत‍िक रोशन ने बताया था कि उनके पापा राकेश रोशन को Squamous Cell Carcinoma की पहली स्टेज डायगनॉज हुई है. ये एक तरह का कैंसर था. कुछ दिनों तक अस्पताल में राकेश रोशन का ट्रीटमेंट हुआ. उनकी सर्जरी हुई थी. आखिर में राकेश रोशन कैंसर से जंग जीतने में कामयाब रहे.

सोनाली से मनीषा तक, कैंसर से जंग जीत चुके हैं बॉलीवुड के ये सितारे
  • 7/8

साल 2004 में फिल्ममेकर अनुराग बासु को ब्लड कैंसर हो गया था. अनुराग ने उन मुश्किल दिनों में हार नहीं मानी और वे जी जान से कैंसर के खिलाफ लड़े. कैंसर से जिंदगी जीतकर अनुराग बसु ने मिसाल पेश की.
सोनाली से मनीषा तक, कैंसर से जंग जीत चुके हैं बॉलीवुड के ये सितारे
  • 8/8

हाल ही में एक्टर संजय दत्त को लंग कैंसर डिटेक्ट हुआ है. उनका ये कैंसर तीसरे स्टेज पर है. संजू बाबा के फैंस लगातार उनकी सलामती की दुआ कर रहे हैं. संजय दत्त हमेशा से फाइटर रहे हैं और फैंस का मानना है कि वे इस मुश्किल घड़ी का डटकर सामना कर जल्द वापसी करेंगे.

Advertisement
Advertisement