scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

इन स्टार किड्स के नाम रहा 2019, जानें कौन हुआ HIT, कौन FLOP

इन स्टार किड्स के नाम रहा 2019, जानें कौन हुआ HIT, कौन FLOP
  • 1/10
बॉलीवुड के लिए 2019 हर मायने बेहतरीन साबित हुआ है. फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर तो कमाल मचाया ही है, इसके अलावा कई नए चेहरों को भी लॉन्च किया गया है. जी हां हम बात कर रहे हैं उन चुनिंदा कलाकारों की जिन्होने साल 2019 में अपना करि‍यर बॉलीवुड में शुरू किया. लेकिन इसमें कोई हिट रहा तो कोई फ्लॉप.
करण देओल

सनी देओल के बेटे करण देओल ने इसी साल बॉलीवुड में कदम रख लिया है. उन्होंने 'पल पल दिल के पास' से अपनी फिल्मी पारी शुरु कर ली है. करण देओल की पहली फिल्म खुद सनी देओल ने ही डायरेक्ट की है.  अब ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तो कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई, लेकिन फिल्म में करण देओल की एक्टिंग को दर्शकों ने पसंद किया. फिल्म में करण के अपोजिट सहर बाम्बा हैं जिन्होंने भी इसी फिल्म से अपना डेब्यू किया है.
इन स्टार किड्स के नाम रहा 2019, जानें कौन हुआ HIT, कौन FLOP
  • 2/10
अनन्या  पांडे

चंकी पांडे की बेटी अनन्या  पांडे ने भी इसी साल 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से अपना डेब्यू कर लिया है. पुनीत मल्होत्रा निर्देशित इस फिल्म को दर्शकों ने ज्यादा पसंद नहीं किया. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी फ्लॉप साबित रही. फिल्म में अनन्या पांडे की चर्चा रही. अनन्या  की दूसरी फिल्म 'पति पत्नी और वो' भी रिलीज हो गई है. ये फिल्म अनन्या की करियर की पहली हिट फिल्म है.
इन स्टार किड्स के नाम रहा 2019, जानें कौन हुआ HIT, कौन FLOP
  • 3/10
मोहित रैना

टीवी पर देवों के देव महादेव जैसा सुपरहिट शो करने के बाद साल 2019 में मोहित रैना ने बॉलीवुड में भी दस्तक दे दी है. उन्होंने फिल्म 'उरी' से अपना डेब्यू किया है. ये फिल्म तो वैसे भी हर मायने में सुपरहिट रही, इसमें मोहित के कमाल के अभिनय ने चार चांद लगाने का काम किया. सबसे बड़ी बात ये रही कि अपनी डेब्यू फिल्म के जरिए ही मोहित ने 200 करोड़ क्लब में एंट्री मार ली है.

Advertisement
इन स्टार किड्स के नाम रहा 2019, जानें कौन हुआ HIT, कौन FLOP
  • 4/10
मिजान जाफरी

एक्टर जावेद जाफरी के बेटे मिजान जाफरी को इसी साल अपना पहला ब्रेक मिला. राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता रहे डायरेक्टर मंगेश हदावले ने मिजान जाफरी को पहला ब्रेक दिलवाया है. वो फिल्म मलाल में नजर आए. इस फिल्म के निर्माता संजय लीला भंसाली है जिनके साथ मिजान पहले असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम कर चुके हैं. फिल्म में मिजान जाफरी ने अपनी एक्टिंग से सभी का दिल जीता.
इन स्टार किड्स के नाम रहा 2019, जानें कौन हुआ HIT, कौन FLOP
  • 5/10
करण कपाड़िया

एक्टर डिंपल कपाड़िया के भतीजे करण कपाड़िया ने भी फिल्म 'ब्लैंक' के साथ अपना फिल्मी करियर का आगाज कर लिया है. फिल्म में उन्हे एक्टर सनी देओल के साथ काम करने का मौका मिला. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तो औसत से नीचे ही रही लेकिन करण कपाड़िया का काम ठीक ठाक रहा.
इन स्टार किड्स के नाम रहा 2019, जानें कौन हुआ HIT, कौन FLOP
  • 6/10
प्रनूतन बहल

एक्टर मोहनीस बहल की बेटी प्रनूतन बहन ने साल 2019 में अपना डेब्यू किया. उन्होंने फिल्म 'नोटबुक' से अपने करियर की शुरुआत की. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ठंडी रही लेकिन प्रनूतन ने अपनी एक्टिंग के लिए जमकर तारीफ बटोंरी. प्रनूतन के अलावा जहीर इकबाल ने भी नोटबुक के साथ अपना डेब्यू किया. फिल्म में दोनों ही कलाकारों की केमिस्ट्री अच्छी रही.
इन स्टार किड्स के नाम रहा 2019, जानें कौन हुआ HIT, कौन FLOP
  • 7/10
तारा सुतारिया

अन्नया पांडे की तरह तारा सुतारिया ने भी बॉलीवुड करियर स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से शुरु किया. फिल्म में अनन्या की ही तरह तारा को भी अपना टैलेंट दिखाने का ज्यादा मौका नहीं मिला. तारा की दूसरी फिल्म मरजावां भी बॉक्स ऑफिस फ्लॉप साबित हुई. फिल्म में तारा की एक्टिंग की जरूर तारीफ की गई.
इन स्टार किड्स के नाम रहा 2019, जानें कौन हुआ HIT, कौन FLOP
  • 8/10
अंकिता लोखंडे

टीवी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने भी इस साल अपना डेब्यू किया. वो कंगना रनौत के साथ फिल्म 'मणिकर्णिका' में नजर आईं. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया बिजनस किया. फिल्म में लीड रोल ना निभाते हुए भी उन्होंने सभी का ध्यान आकर्षित किया. बॉलीवुड में कदम रखने से पहले अंकिता पवित्र रिश्ता जैसा सुपरहिट शो में काम कर चुकी हैं.
इन स्टार किड्स के नाम रहा 2019, जानें कौन हुआ HIT, कौन FLOP
  • 9/10
सिद्धांत चतुर्वेदी

एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी का बॉलीवुड डेब्यू काफी जोरदार रहा. उन्होंने 'गली बॉय' के साथ अपना फिल्मी करियर शुरु किया. फिल्म में उनका किरदार एमसी शेर काफी पसंद किया गया. रणवीर सिंह ने फिल्म में जरूर लीड रोल निभाया लेकिन सिद्धांत का किरदार भी काफी लोकप्रिय रहा. बता दें, सिद्धांत चतुर्वेदी अगले साल दीपिका पादुकोण के साथ भी फिल्म करने जा रहे हैं.

Advertisement
इन स्टार किड्स के नाम रहा 2019, जानें कौन हुआ HIT, कौन FLOP
  • 10/10
अभिमन्यु दसानी

भाग्यश्री के बेटे अभिमन्यु दसानी ने भी अपना डेब्यू इसी साल किया है. उनकी फिल्म 'मर्द को दर्द नहीं होता' क्रिटिक्स को काफी पसंद आई. अभिमन्यु ने इस फिल्म के लिए इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिल में बेस्ट डेब्यूटेंट का अवॉर्ड भी जीता.

Advertisement
Advertisement