किसी भी समाज में न्याय व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस एक अहम भूमिका निभाती है. भारतीय सिनेमा ने अपनी शुरुआत से लेकर आज तक पुलिस को तमाम आयामों से दिखाया है. हमने बड़े पर्दे पर करप्ट पुलिस अफसर भी देखे हैं और ईमानदार पुलिस अफसर भी लेकिन लोगो को पुलिस का जो अवतार पर्दे पर सबसे ज्यादा पसंद आया है वो है इसके बीच वाला हिस्सा.
एक पुलिस अफसर जो न तो पूरी तरह भ्रष्ट है और न पूरी तरह ईमानदार. इसके साथ ही वह दुश्मनों के साथ इतना ज्यादा बर्बर है कि बुराई फैलाने वालों की रूह तक कांप जाए. इसी साल क्रिसमस दबंग 3 रिलीज होने जा रही है लेकिन सलमान के अलावा ऐसे और भी कई कलाकार हैं जिन्होंने पर्दे पर बहुत निर्दयी पुलिस अफसरों का किरदार निभाया है.
अजय देवगन ने फिल्म सिंघम में एक दबंग पुलिस अफसर का किरदार निभाया था जो इतना ज्यादा पसंद किया गया कि इस फिल्म का दूसरा पार्ट भी बनाया गया. सिंघम एक साउथ इंडियन फिल्म का रीमेक थी.
दबंग से पहले साल 2009 में रिलीज हुई फिल्म वांटेड में भी सलमान खान ने एक ब्रूटल पुलिस अफसर का किरदार निभाया था. हालांकि सलमान एक पुलिस अफसर हैं इस बात का खुलासा फिल्म के क्लाइमैक्स में किया जाता है.
साल 2004 में रिलीज हुई फिल्म अब तक छप्पन में नाना पाटेकर ने एक पुलिस अफसर की भूमिका निभाई थी जो कि अपने करियर में अब तक किए गए एनकाउंटर्स के लिए मशहूर है. फिल्म काफी लोकप्रिय हुई थी.
साल 2012 में रिलीज हुई फिल्म राउडी राठौर बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी. महज 45 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने कमाल का बिजनेस किया था. अक्षय कुमार को इस फिल्म में क्रूर पुलिस अफसर के किरदार में दिखाया गया था.
साल 2003 में रिलीज हुई फिल्म गंगाजल में अजय देवगन ने एक पुलिस अफसर का किरदार निभाया था. हालांकि उनका डेयरिंग अवतार फिल्म के मिड लास्ट के बाद देखने को मिलता है.