बॉलीवुड और मीडिया के लाडले तैमूर अली खान पटौदी आज 3 साल के हो गए हैं. तैमूर अपनी पैदाइश से ही मीडिया के फेवरेट बच्चे रहे हैं. आइए आपको दिखाते हैं उनकी सबसे क्यूट फोटोज.
तैमूर अली खान का जन्म 20 दिसंबर 2016 को हुआ था. उनके जन्म के कुछ देर बाद ही उनकी पहली फोटो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं.
तैमूर अली खान शुरू से ही मीडिया के चहेते रहे हैं. उनकी कर एक्टिविटी पर कैमरों की नजर जमी रहती है और पिछले 3 साल में उनकी लाखों फोटोज सोशल मीडिया पर छा चुकी हैं.
सबसे पॉपुलर स्टार किड तैमूर अली खान के बॉलीवुड में कई दोस्त हैं. लेकिन वे सबसे ज्यादा समय अपने कजिन इनाया और अपने बड़े बहन-भाई सारा अली खान और इब्राहिम अली खान के साथ बिताते हैं.
तैमूर अपने माता-पिता के साथ वेकेशन पर भी जाते रहते हैं. उनके वेकेशन के फोटो भी सोशल मीडिया पर कई बार वायरल हुए हैं.
तैमूर, करीना कपूर की पहली और सैफ अली खान की तीसरी संतान हैं. वे पटौदी खानदान के सबसे छोटे और क्यूट नवाब हैं.
करीना अक्सर तैमूर को अपनी फिल्मों के सेट्स पर लेकर जाती हैं.
मीडिया की बहुत ज्यादा अटेंशन पाने वाले तैमूर अब कैमरा को देख प्रतिक्रिया भी देते हैं.
सैफ और करीना तैमूर को मिल रही मीडिया अटेंशन से परेशान भी हैं. दोनों ही तैमूर को एक साधारण जिंदगी देना चाहते हैं. वो नहीं चाहते कि तैमूर कैमरा का आदि हो जाए.