पावरफुल कपल बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर इन दिनों मालदीव वेकेशन पर हैं. 23 फरवरी को करण सिंह ग्रोवर का जन्मदिन था. इसी दिन को सेलिब्रेट करने के लिए बिपाशा पति संग मालदीव गईं.
इंस्टाग्रामा पर बिपाशा बसु ने वेकेशन की तस्वीरें शेयर की हैं. फोटोज में स्विमिंग पूल में मस्ती करते हुए करण-बिपाशा रोमांटिक पोज देते हुए दिखे.
इस तस्वीर में करण सिंह ग्रोवर और बिपाशा बसु एक-दूसरे को किस करते हुए नजर आ रहे हैं. दोनों की ये तस्वीर खूब वायरल हो रही है.
हॉलिडे की लेटेस्ट फोटोज शेयर करते हुए बिपाशा बसु ने लिखा- And one more holiday done right with my partner in everything.
स्विमिंग पूल में ब्लैक बिकिनी और सनग्लासेज पहने बिपाशा बसु का स्टनिंग अवतार देखने को मिला. वहीं करण सिंह ग्रोवर शर्टलेस नजर आए. उनकी टोन्ड बॉडी फैंस का ध्यान खींच रही है.
बिपाशा और करण ने पूल में फ्लोटिंग ब्रेकफास्ट भी किया. कपल ने इंस्टा स्टोरी पर फ्लोटिंग ब्रेकफास्ट करते हुए वीडियो शेयर किया है. बिपाशा-करण की सिजलिंग केमिस्ट्री फैंस को काफी पसंद आती है.
बता दें, बिपाशा और करण सिंह ग्रोवर ने 30 अप्रैल 2016 को शादी की थी. करण की बिपाशा संग ये तीसरी शादी है. दोनों साथ में परफेक्ट नजर आते हैं. खास बात ये है कि दोनों ही फिटनेस फ्रीक हैं.
करण और बिपाशा ने फिल्म अलोन में साथ काम किया था. इसी दौरान उनका प्यार परवान चढ़ा था. अलोन के अलावा करण फिल्म हेट स्टोरी- 3 और 3 देव में नजर आ चुके हैं.
करण सिंह ग्रोवर ने टीवी शो कसौटी जिंदगी की 2 में मिस्टर बजाज का रोल निभाया था. हालांकि इन दिनों वे शो में नजर नहीं आ रहे हैं. करण के फैंस को उम्मीद है कि वे जल्द कसौटी 2 में वापसी करेंगे.
PHOTOS: INSTAGRAM