बिग बॉस का हिस्सा बनने के बाद सपना चौधरी का करियर और ज्यादा पटरी पर आता
दिख रहा है. पिछले दिनों वे लाडो सीरियल में हिस्सा बनी थीं. अब वे एक
भोजपुरी फिल्म में आइटम नंबर करेंगी. इसकी शूटिंग पूरी हो गई है. ये
भोजपुरी फिल्म बैरी कंगना 26 साल पहले रिलीज हुई थी, अब इसका सीक्वल बनाया
जा रहा है.
सपना ने अपनी पूरी दिलकश अदाओं के साथ ये आइटम नंबर शूट किया. उन्होंने
बताया कि वे भोपुरी काम के कल्चर से प्रभावित हैं. फिल्म में भोजपुरी
फिल्मों के लोकप्रिय हीरो रवि किशन लीड रोल में हैं. उनके अपोजिट काजल
राघवानी नजर आएंगी.
1992 में भोजपुरी फिल्म ‘बैरी कंगना’ रिलीज हुई थी जो बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई थी.
भोजपुरी के अलावा सपना ने बॉलीवुड फिल्म भांगओवर में भी लव बाइट्स नाम के गाने पर आइटम सॉन्ग किया था.
बेहद कम उम्र में ही सपना ने स्टेज को अपनी जिंदगी का सपना बना लिया था. सपना के मुताबिक, करीब 9 साल की उम्र से ही उन्होंने डांस और गाने को करियर बना लिया था. वो मूल रूप से रोहतक की रहने वाली हैं.
वह हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी यूपी में कई लाइव शो करती रहती हैं. उनके तमाम वीडियो यूट्यूब पर देखे जाते हैं. उनका गाया हुआ एक गीत 'है सॉलीड बॉडी' लोगों के बीच बेहद मशहूर है.
सपना बिग बॉस में कॉमनर के तौर पर पहुंची थीं. उन्होंने लंबे समय तक दर्शकों को एंटरटेन किया.