scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

शिल्‍पा से Bigg Boss का खिताब छीन सकता है हिना का ये प्‍लान

शिल्‍पा से Bigg Boss का खिताब छीन सकता है हिना का ये प्‍लान
  • 1/7
बिग बॉस के विनर का मुकाबला घंटे-दर-घंटे दिलचस्‍प होता जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक अंतिम चार में से दो कंटेस्‍टेंट बाहर हो गए हैं. ये हैं पुनीश शर्मा और विकास गुप्‍ता. ऐसे में बाकी बचे दो कंटेस्‍टेंट के बीच मुकाबला रह गया है. ये हैं शिल्‍पा और हिना.
शिल्‍पा से Bigg Boss का खिताब छीन सकता है हिना का ये प्‍लान
  • 2/7
इन दो कंटेस्‍टेंट का फैसला वोटिंग के जरिए होगी. साढ़े दस बजे होने वाली वोटिंग से तय हो जाएगा कि बिग बॉस ताज किसके सिर सजेगा.
शिल्‍पा से Bigg Boss का खिताब छीन सकता है हिना का ये प्‍लान
  • 3/7
बता दें कि पहले ही पोल में शिल्‍पा को सबसे ज्‍यादा वोट मिले हैं. मॉल में हुई लाइव वोटिंग में उनके पक्ष में सबसे ज्‍यादा वोट पड़े थे. इसके अलावा सिंगिंग कॉन्‍टेस्‍ट में भी उन्‍हें हिना से ज्‍यादा वोट मिले, जबकि हिना ने उनसे बेहतर गाना गाया था.
Advertisement
शिल्‍पा से Bigg Boss का खिताब छीन सकता है हिना का ये प्‍लान
  • 4/7
वोटिंग का रिकॉर्ड और शिल्‍पा की फैन फॉलोइंग देखकर कहा जा सकता है कि वे विनर बन सकती हैं, लेकिन हिना ने भी वोटिंग के लिए अपना प्‍लान बी तैयार कर लिया है.
शिल्‍पा से Bigg Boss का खिताब छीन सकता है हिना का ये प्‍लान
  • 5/7
शिल्‍पा को देश में सपोर्ट मिल सकता है तो हिना को विदेश में.  हिना के पाकिस्‍तानी और बांग्‍लोदशी वोटर सक्रिय हो गए हैं. इन्‍होंने हिना के पक्ष में वोट करने की बात कही है.
शिल्‍पा से Bigg Boss का खिताब छीन सकता है हिना का ये प्‍लान
  • 6/7
ऐसे में विदेश से हिना को समर्थन मिल सकता है. इस लिहाज से हिना की दावेदारी भी मजबूत हो जाती है.
शिल्‍पा से Bigg Boss का खिताब छीन सकता है हिना का ये प्‍लान
  • 7/7
विनर की घोषणा रात 11 बजे की जाएगी. इससे पहले सभी कंटेस्‍टेंट की खास डांस परफाफर्मेंस होगी. एक बार फिर सभी कंटेस्‍टेंट एक मंच पर दिखेंगी.
Advertisement
Advertisement