बिग बॉस के विनर का मुकाबला घंटे-दर-घंटे दिलचस्प होता जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक अंतिम चार में से दो कंटेस्टेंट बाहर हो गए हैं. ये हैं पुनीश शर्मा और विकास गुप्ता. ऐसे में बाकी बचे दो कंटेस्टेंट के बीच मुकाबला रह गया है. ये हैं शिल्पा और हिना.
इन दो कंटेस्टेंट का फैसला वोटिंग के जरिए होगी. साढ़े दस बजे होने वाली वोटिंग से तय हो जाएगा कि बिग बॉस ताज किसके सिर सजेगा.
बता दें कि पहले ही पोल में शिल्पा को सबसे ज्यादा वोट मिले हैं. मॉल में हुई लाइव वोटिंग में उनके पक्ष में सबसे ज्यादा वोट पड़े थे. इसके अलावा सिंगिंग कॉन्टेस्ट में भी उन्हें हिना से ज्यादा वोट मिले, जबकि हिना ने उनसे बेहतर गाना गाया था.
वोटिंग का रिकॉर्ड और शिल्पा की फैन फॉलोइंग देखकर कहा जा सकता है कि वे विनर बन सकती हैं, लेकिन हिना ने भी वोटिंग के लिए अपना प्लान बी तैयार कर लिया है.
शिल्पा को देश में सपोर्ट मिल सकता है तो हिना को विदेश में. हिना के पाकिस्तानी और बांग्लोदशी वोटर सक्रिय हो गए हैं. इन्होंने हिना के पक्ष में वोट करने की बात कही है.
ऐसे में विदेश से हिना को समर्थन मिल सकता है. इस लिहाज से हिना की दावेदारी भी मजबूत हो जाती है.
विनर की घोषणा रात 11 बजे की जाएगी. इससे पहले सभी कंटेस्टेंट की खास डांस परफाफर्मेंस होगी. एक बार फिर सभी कंटेस्टेंट एक मंच पर दिखेंगी.