बिग बॉस सीजन 5 में आखिरी तक खेल का हिस्सा रहे कंटेस्टेंट सिद्धार्थ भारद्वाज को सिडनी के एक पब में प्रवेश देने से मना कर दिया गया. सिद्धार्थ ने जब बाउंसर से वजह जानने की कोशिश की तो उन्हें पता चला कि उनके गले पर मौजूद टैटू की वजह से उन्हें पब में एंट्री नहीं दी जा रही है. सिद्धार्थ ने बताया कि संभवत: बाउंसर उन्हें किसी गैंगस्टर ग्रुप का हिस्सा समझ रहा था. (ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर में कई गैंगस्टर ग्रुप अपनी गर्दन पर पहचान के लिए टैटू बनवाते हैं)
बिग बॉस 5 का हिस्सा रहने के अलावा सिद्धार्थ भारद्वाज एमटीवी के शो स्प्लिट्सविला के विनर भी रह चुके हैं.
वीजे-एक्टर सिद्धार्थ ऑस्ट्रेलिया में एक शो को होस्ट करने के लिए पहुंचे हुए थे.
काम खत्म करने के बाद उन्होंने सोचा कि किसी पब में जाकर मस्ती करना मूड चिल करने का अच्छा विकल्प रहेगा.
सिद्धार्थ ने बताया कि क्योंकि वह दिखने में भी पूरी तरह भारतीय नहीं लगते हैं, शायद बाउंसर्स का शक और पुख्ता हुआ होगा.
बता दें कि सिद्धार्थ ने साल 2008 में Splitsvilla जीता था और साल 2011 में बिग बॉस में शामिल हुए थे. बिग बॉस सीजन 5 में वह सेकंड रनर अप रहे थे.
टीवी शो खतरों के खिलाड़ी सीजन 6 में उन्होंने हिस्सा लिया लेकिन बहुत दूर तक नहीं जा सके.