बिग बॉस11 में कॉमनर कैटेगरी में कंटेस्टेंट चुनी गईं साध्वी शिवानी दुर्गा कम समय ही घर में बिता सकीं. अब शो से बाहर होने के बाद उन्हें हिना खान का सपोर्ट करने पर शिल्पा शिंदे के फैन्स से धमकी मिली हैं.
शिल्पा के फैन्स ने उन्हें स्वामी ओम की पत्नी और 'पाकिस्तानी कुत्ती' तक कह डाला. वे लगातार शिवानी दुर्गा को निशाना बना रहे हैं.
स्वामी दुर्गा ने Tellychakkar.com को दिए इंटरव्यू में कहा, मैं हिना को सपोर्ट करना इसलिए शुरू किया, क्योंकि मैं जानती हूं कि वह सही है. बिग बॉस के घर में रहने के के दौरान मैंने उसे ऑब्जर्व किया है.
शिवानी दुर्गा ने कहा, मैंने घर में रहते हुए हिना से लंबे बातचीत की. उनके साथ समय बिताया है. जब मैंने उनके बारे में ट्वीट करना शुरू किए, तभी शिल्पा के फैन्स ने मुझे कोसना और धमकियां देना शुरू कर दीं.
बकौल दुर्गा, यह जानकर बहुत दुख हुआ कि शिल्पा के इस तरह के फॉलोअर्स हैं. मैंने हिना के फॉलोअर्स को देखा है. वे शिक्षित और सभ्य हैं. उन्हें पता है कि कहां लाइन खींचनी है. शिल्पा के फैन मुझे निशाना बना रहे हैं, क्योंकि मैं सही रास्ते पर चल रही हूं.
'जो सबसे हास्यास्पद है, वह यह कि वे शिल्पा के फैन मेरी तुलना स्वामी ओम से कर रहे हैं. वे मुझे उनकी पत्नी बता रहे हैं. मुझे नहीं लगता कि वे जल्द रुकने वाले हैं. उन्होंने मुझे क्या नहीं कहा, लेकिन मैं हिना के समर्थन करना बंद नहीं करने वाली.
दुर्गा ने कहा, जब मैंने कश्मीर और मुस्लिम महिलाओं पर खुलकर बात की तो इसे गलत ढंग से लिया गया. लोग ये साबित करने पर तुल गए कि वे सही हैं. उन्होंने इस मुद्दे को साम्प्रदायिक बना दिया.
बता दें कि शिवानी दुर्गा इस बार बिग बॉस के घर में कंटेस्टेंट बन कर पहुंची थीं. लेकिन उन्हें दर्शकों ने पसंद नहीं किया और उन्हें बाहर होना पड़ा.