बिग बॉस 13 खत्म हुए कुछ समय ही बीता है और लॉकडाउन के चंद महीने बाद ही बिगबॉस 14 की चर्चा भी जोरों पर शुरू हो गई है. आजकल शो में चल रहा है घरवालों को साइन करने का सिलसिला. सूत्रों की माने तो निया शर्मा और जैस्मिन भसीन के बाद अगला नाम है पवित्रा पुनिया का. खबर है टीवी की इन तीन लेडीज ने बिग बॉस शो को साइन कर लिया है.
खबर है की पवित्रा ने बिग बॉस 14 में जाने की तैयारी कर ली है. पवित्रा पिछले साल भी चर्चा में रहीं जब पारस छाबड़ा की एक्स गर्ल फ्रेंड के रूप में उनका नाम आया था. वैसे इस साल बिग बॉस 14 के घरवालों की लिस्ट में पारस की एक और एक्स गर्ल फ्रेंड आकांक्षा पुरी का भी नाम है. यानी टकरा सकती है पारस की दोनों एक्स गर्ल फ्रेंड्स बिग बॉस के घर में.
सुनने में आ रहा है कि आकांक्षा के साथ भी बिग बॉस की टीम की बातचीत चल रही है. वैसे पवित्रा ने कभी पारस को अपना बॉय फ्रेंड नहीं बताया लेकिन सोशल मीडिया और टीवी की दुनिया में उनकी इस खास दोस्ती की खबर काफी गरम रही.
आजकल पारस और माहिरा एक साथ कई म्यूजिक वीडियोज में काम कर रहे हैं. बिग बॉस के घर में भी दोनों की केमिस्ट्री खूब जमी थी. लेकिन आकांक्षा को ये पसंद नहीं आया था.
पवित्रा की बात करें तो बागपत की ये लड़की एक जाट परिवार से है. दिल्ली में जन्मीं पवित्रा का असली नाम नेहा सिंह है. वो एक आईपीएस अफसर बनना चाहती थी. लेकिन एक रियलिटी शो ने उन्हें बना दिया एक अभिनेत्री एक नए नाम के साथ.
ये रियलिटी शो था 2009 में MTV स्प्लिट्सविला -3 जिसकी पवित्रा फाइनलिस्ट थी. पवित्रा का मुँहफट अंदाज और बेबाक व्यक्तित्व ने उन्हें काफी चर्चा में रखा. इसके बाद इम्तियाज अली ने बतौर प्रोड्यूसर अपनी फिल्म जब वी मेट के टीवी सीरियल रीमेक में उनके करीना कपूर का रोल दिया. ये सीरियल था लव यू जिन्दगी और इस सीरियल में उनके हीरो थे बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला.
इसके बाद पवित्रा ने कईं और सीरियल्स और रियलिटी शोज में काम किया. जैसे नागिन, ये है मोहब्बतें आदि. आजकल वो सब टीवी के सीरियल बालवीर में टीमनासा परी का नेगेटिव किरदार निभा रही हैं.