कोरोना वायरस के चलते देश में 21 दिन का लॉकडाउन हो गया है. इस दौरान सभी लोग अपने लिए जरूरी सामान खरीदने में लगे हुए हैं.
इस काम में हमारे टीवी स्टार भी पीछे नहीं हैं. मुंबई में कई स्टार खुद के लिए दैनिक जरूरी सामान खरीदते देखे गए.
बिग बॉस 13 में नजर आ चुके पारस छाबड़ा भी सड़कों पर देखे गए. वो अपनी मां के साथ थे.
पारस अपनी मां के साथ सब्जी की दुकान पर दिखे. उन्होंने सिर पर टोपी और मुंह को रूमाल से ढंका हुआ था.
पारस के साथ में सब्जी से भरा बैग नजर आ रहा था. वहीं उनकी मां के हाथ में भी सब्जी की थैली थी.
बता
दें कि पारस जब घर के अंदर थीं तो उनकी मां सपोर्ट करने के लिए वहां गई
थीं. बिग बॉस में उन्होंने पारस की लव स्टोरी पर कहा था- 36 आएंगी, 36
जाएंगी पर तेरी लिए (पत्नी) तो तेरी मां ही लाएगी.उनका ये डायलॉग बहुत फेमस हुआ था.