scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

क्या बिग बॉस में होगी उतरन फेम एक्ट्रेस की एंट्री, रश्मि ने दिया जवाब

क्या बिग बॉस में होगी उतरन फेम एक्ट्रेस की एंट्री, रश्मि ने दिया जवाब
  • 1/5
बिग बॉस 12 का पाचंवा हफ्ता चल रहा है. कुछ समय पहले ही शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई थी. मेकर्स ने सुरभि राणा को बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री भेजा था. इस के बाद ऐसी खबरें आईं थी कि उतरन स्टारर रश्मि देसाई बिग बॉस में एंट्री कर सकती हैं. लेकिन रश्मि देसाई ने ऐसी किसी भी खबर से इंकार कर दिया है.
क्या बिग बॉस में होगी उतरन फेम एक्ट्रेस की एंट्री, रश्मि ने दिया जवाब
  • 2/5
बॉलीवुड लाइफ की खबर के मुताबिक, रश्मि देसाई ने बिग में आने की खबर से इंकार किया. उन्होंने कहा, ' मैं बिग बॉस 12 में नहीं जा रही हूं. मुझे नहीं पता ऐसी अफवाह कहां से रही हैं.'
क्या बिग बॉस में होगी उतरन फेम एक्ट्रेस की एंट्री, रश्मि ने दिया जवाब
  • 3/5
रश्मि ने 'उतरन' के को-स्टार नंदिश संधू से शादी की थी, लेकिन उन्होंने बाद में तलाक ले लिया था.

Advertisement
क्या बिग बॉस में होगी उतरन फेम एक्ट्रेस की एंट्री, रश्मि ने दिया जवाब
  • 4/5
रश्मि देसाई टीवी इंडस्ट्री का जाना माना नाम है और वो- उतरन, दिल से दिल तक और झलक दिखला जा जैसे सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं. 
क्या बिग बॉस में होगी उतरन फेम एक्ट्रेस की एंट्री, रश्मि ने दिया जवाब
  • 5/5
बता दें कि अभी तक शो से रोशमी बनिक-कृति वर्मा की जोड़ी, निर्मल सिंह और नेहा पेंडसे आउट हो चुके हैं.

फोटो- (इंस्टाग्राम)
Advertisement
Advertisement