बिग बॉस-12 में सेलेब्स-कॉमनर के बीच दोस्ती और दुश्मनी के रंग देखने को मिलते हैं. ऐसा नहीं है कि ये हमेशा लड़ते-झगड़ते रहते हैं. घरवाले आपस में बातचीत के दौरान कई यादें, किस्से, सीक्रेट्स भी शेयर करते हैं. टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ने शो में बॉलीवुड के बादशाह यानि किंग खान संग पहली मुलाकात का किस्सा शेयर किया था.
एक्ट्रेस ने शाहरुख खान की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा- ''शाहरुख के साथ काम करने का मेरा शानदार अनुभव रहा है. वे एक बेहतरीन इंसान हैं. मैंने उनके घर जाकर शूट किया था.''
ये पूरा वाकया बताते हुए दीपिका ने कहा, ''शो 'ससुराल सिमर का' के पहले तीन महीने की शूटिंग के वक्त मैं किंग खान के घर गई थी. सीरियल की स्टोरी एक ऐसी लड़की की थी जिसका सपना शाहरुख से मिलना है. वह बहुत अच्छा डांस करती है लेकिन पापा के डर की वजह से वह अपना सपना पूरा नहीं कर पाती. बाद में प्रेम संग लड़की का रोका होता है.''
''इसी दौरान कॉलेज में चक धूम धूम के फॉर्म आते हैं. सबसे मजेदार बात ये होती है कि वहां जज के तौर पर शाहरुख, टेरेंस लुईस और उर्मिला मातोंडकर होते हैं. ''
बकौल दीपिका, ''तब हम किंग खान के घर गए थे. आप जब बड़े लोगों के साथ काम करते हो तब आपको लगता है कि ये क्यों बड़े हैं. ये लोग बहुत दयालु और जमीन से जुड़े हुए होते हैं. शूट शुरू होने से पहले शाहरुख ने कहा कि मैं अपने को-एक्टर्स से मिलना चाहता हूं. ये सुनकर मैं काफी इंप्रेस हुई.''
दीपिका ने कहा, ''आज भी जब मैं सोचती हूं कि शाहरुख ने मुझे अपना को-स्टार कहा था तो मुझे यकीन नहीं होता. बहुत स्पेशल फील होता है.'' बता दें, दीपिका घर की सबसे स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट में से हैं. इस हफ्ते वे घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुई हैं.