कुछ दिन पहले हिना खान ने विकास गुप्ता के ड्रेसिंग सेंस पर तंज कसा था. इसके बाद विकास उनसे बहुत नाराज हो गए थे और रोने लगे थे. इस पूरे मामले में विकास का साथ सिर्फ अर्शी और प्रियांक ने दिया था. हालांकि घर के बाहर हिना इस बर्ताव के कारण ट्रोल हो गईं. गौहर खान और काम्या पंजाबी ने सोशल मीडिया पर उन्हें खरी-खोटी सुनाई.
गौहर खान ने विकास का साथ देते हुए लिखा था- विकास गुप्ता आप मजबूत बने रहिए. लोग झुंड में परेशान करते हैं.
काम्या पंजाबी ने गौहर के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा- जिनके इमान रोज बदलते हैं, वो झुंड में ही आते हैं... कायर...
इसके पहले जब हिना ने कहा था कि ट्विटर पर उनके फॉलोअर्स गौहर से ज्यादा हैं. इस पर भी गौहर ने रिएक्ट किया था. साथ ही हिना ने इशारों में साक्षी तंवर को भैंगी कहा था. इस पर भी गौहर ने उन्हें आड़े हाथों लिया था. अच्छाई और तमीज तो सीखी नहीं, मैथ करना सीखा होता तो आज झूठे घमंड में आके कही गई बात पर लोग इतना हंसते नहीं…LoL !!! अल्लाह सबको तरक्की दे…आमीन !! घमंड से आज तक किसी का कुछ भला नहीं किया. साक्षी तंवर आप खूबसूरत हैं.
साक्षी तंवर को भैंगी कहने पर सिर्फ गौहर ही नहीं काम्या ने भी हिना को लताड़ा है. काम्या ने लिखा था, ओ माई गॉड!! जो मैंने देखा क्या वो सच है? क्या ये सच में हिना खान है? कौन है ये? कहां से आई है? गौहर खान आई लव यू, मुझे तुम पर गर्व है. साक्षी तंवर की तरह पहले बनकर दिखाओ मैडम. हिना आप तो उनका नाम लेने के भी लायक नहीं हैं!!!
आपको बता दें कि विकास के कपड़ों पर हिना के कमेंट से प्रियांक भी हिना से नाराज हो गए थे.
हिना को प्रियांक समझाने की कोशिश करता है कि उसे विकास को ऐसे नहीं बोलना चाहिए था तो हिना प्रियांक से भी नाराज हो जाती है.
हिना, प्रियांक को बोलती है कि तुम चुप रहो और अपने दोस्त के पास जाओ. प्रियांक, हिना को बोलता है कि वो भी उसकी दोस्त है और इसीलिए वो उसे समझा रहा है. हिना उसे बोलती है कि मैं तुम्हारी दोस्त नहीं हूं और तुम भाड़ में जाओ.
विकास को हिना की बात इतनी बुरी लगती है कि वो इमोशनल हो जाते हैं और अपने कपड़े भी चेंज कर देते हैं. वहीं लव बोलता है कि विकास उसे अच्छे लग रहे थे. प्रियांक, विकास को चुप कराने की कोशिश करता है तो विकास कहते हैं कि ये लड़की हर बार ऐसे ही बोलती है और इसकी बात सुनकर तो मुझे लगता है कि मैं बहुत बुरा दिखता हूं.