टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने बहुत एक्साइटमेंट के साथ 'बिग बॉस 11' में एंट्री ली थी. पहले ही दिन 'बिग बॉस' ने उन्हें बर्थडे केक भेजकर सरप्राइज दी थी, लेकिन उसके बाद से ही घर में उनके लिए चीजें बदलती गई.
पहले लग्जरी बजट टास्क के दौरान हिना और शिल्पा शिंदे में लड़ाई हो गई.
दरअसल शिल्पा 'बिग बॉस' द्वारा भेजा गया टास्क का लेटर पढ़कर सुना रही थीं. वो टास्क हिना को करना था. हिना को शिल्पा की अंग्रेजी समझ नहीं आई और उन्होंने शिल्पा से कहा कि वो एक बार फिर वो लेटर पढ़ना चाहती हैं, लेकिन शिल्पा ने उन्हें पढ़ने नहीं दिया.
उसके बाद हिना ने शिल्पा के अंग्रेजी पर कमेंट कर दिया था.
हिना के कमेंट पर गौहर खान ने ट्वीट किया था- क्या पढ़ना ना आना बुरी बात है? अगर आपको अंग्रेजी नहीं आती तो क्या आप अनपढ़ हैं?
अब हिना के बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल उनके सपोर्ट में आए हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया है- मुझे समझ नहीं आता कि कोई भी समझदार व्यक्ति शिल्पा को कैसे सपोर्ट कर सकता है. सब देख रहे हैं कि शिल्पा पागलों वाली हरकतें कर रही है. हिना ने बहुत अच्छे तरीके से उन्हें जवाब दिया है. वो घर में इंसानों की तरह व्यवहार कर रही हैं.