बिग बॉस 11 शो में एंट्री करने वाले चार कंटेस्टेंट के नाम का खुलासा हो चुका है. शो के लेटेस्ट प्रोमो में जिन चार कंटेस्टेंट्स को शामिल किया गया है, उनकी शो में मौजूदगी यकीनन बिग बॉस के
एंटरटेनमेंट डोज को दोगुना करने वाली है. ये चार नाम हैं, सपना चौधरी, शिवानी दुर्गा, ज्योति कुमार और जुबैर खान. इसमें कुछ नाम ऐसे हैं जिसके बारे में बहुत से लोगों को जानकारी नहीं होगी.
इन कंटेस्टेंट में सबसे मजेदार नाम माफिया दाऊद की बहन हसीना पारकर के दामाद का है. प्रोमो में देखा जा सकता है जुबैर खान खुद अपना परिचय देते हुए कहते नजर आ रहे हैं कि अंडरवर्ल्ड में
उनकी शादी जरूर हुई है लेकिन उन्होंने अपनी पहचान खुद बनाई है.
जुबैर खान ने प्रोमो में कहा कि उनका अंडरवर्ल्ड से अब कोई कनेक्शन नहीं है और वह अब एक फिल्म प्रोड्यूसर-डायरेक्टर के तौर पर काम कर रहे हैं. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, जुबैर पर अंडरवर्ल्ड
से कनेक्शन का भी आरोप लगा है. जुबैर खान अपने काम को सोशल मीडिया पर प्रमोट करते रहते हैं. उनकी सोशल एक्टिवीटीज में इसे साफ तौर से देखा जा सकता है.
भले ही जुबैर कह रहे हों कि उनका अंडरवर्ल्ड से काई कनेक्शन नहीं है. बावजूद वो माफिया डॉन पर फिल्म बना चुके हैं. उनके ऑफिस में फिल्म के पोस्टर देखे जा सकते हैं.
फेसबुक प्रोफाइल पर पोस्ट की तस्वीरों में जुबैर खान ने 'बींग दाऊद' के नाम से एक फिल्म का पोस्टर भी पोस्ट किया है. इस फिल्म के प्रोड्यूसर भी जुबैर खान हैं. ये पहली बार नहीं है जब बिग
बॉस में किसी ऐसे कंटेस्टेंट को जगह मिली है जिसके संबंध अंडरवर्ल्ड से हो. इससे पहले डॉन अबू सलेम की गर्लफ्रेंड मोनिका बेदी भी बिग बॉस का हिस्सा बन चुकी हैं.
सोशल मीडिया पर दी गई जानकारी के मुताबिक जुबैर खान बालाजी टेलीफिल्म्स के साथ बतौर एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर काम कर चुके हैं. जुबैर की अपनी प्रोडक्शन कंपनी का नाम गार्बेज प्रोड्क्शन
है.
साल 2011 में TOI में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, जुबैन का कहना था कि साल 1997 से ही उन्होंनें अंरवर्ल्ड से कनेक्शन तोड़ दिया था और अब 15 साल से फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं. उन्होंन
अखबार को बताया था कि वह अपने पार्टनर चंद्रपाल सिंह के साथ गोर्बेज नाम का प्रोड्क्शन हाउस चला रहे हैं. अब देखना ये है कि जुबैर अली बाकी कंटेस्टेंट के बीच अपनी जगह कैसे बनाते हैं और
कैसे दर्शकों को एंटरटेन करते हैं.