scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

फिट रहने के लिए क्या करती हैं भूमि? कभी नहीं ली डाइटीशियन से सलाह

फिट रहने के लिए क्या करती हैं भूमि पेडनेकर? कभी नहीं ली डाइटीशियन से सलाह
  • 1/8
बॉलीवुड एक्ट्रेस 2020 में अपने फैन्स के लिए कई फिल्में लेकर आ रही हैं. फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान में भूमि पेडनेकर एक्टर आयुष्मान खुराना के साथ नजर आएंगी. अब भूमि ने अपनी डाइट पर खुलकर बात की है.
फिट रहने के लिए क्या करती हैं भूमि पेडनेकर? कभी नहीं ली डाइटीशियन से सलाह
  • 2/8
भूमि पेडनेकर जाने-माने शेफ वरुण इनामदार के साथ कुकिंग सेशन का हिस्सा बनेंगी. इस पर भूमि ने कहा, 'मैं लाइव कुकिंग सेशन का हिस्सा बनने पर काफी एक्साइटेड हूं. मुझे कुकिंग करना बेहद पसंद है.'
फिट रहने के लिए क्या करती हैं भूमि पेडनेकर? कभी नहीं ली डाइटीशियन से सलाह
  • 3/8
भूमि ने पिंकविला से कहा, 'मैं चीनी से दूर ही रहती हूं और कार्बोहाइड्रेट पर मेरा कंट्रोल रहता है. मैंने कभी डाइटीशियन/न्यूट्रीशनिस्ट से संपर्क नहीं किया.'
Advertisement
फिट रहने के लिए क्या करती हैं भूमि पेडनेकर? कभी नहीं ली डाइटीशियन से सलाह
  • 4/8
भूमि पेडनेकर ने कहा, कुकिंग करना मेरा पसंदीदा शौक है. मैंने कभी भी खुद को घी, मक्खन से वंचित नहीं रखा. मुझे ये सब खाना अच्छा लगता है.
फिट रहने के लिए क्या करती हैं भूमि पेडनेकर? कभी नहीं ली डाइटीशियन से सलाह
  • 5/8
बॉलीवुड एक्ट्रेस ने अपनी फिटनेस पर कहा, 'मैं सिर्फ एक नियम का पालन करती हूं और वो है घर का बना हुआ खाना. जो भी फिट रहना चाहता है वो यही अपनाए.'
फिट रहने के लिए क्या करती हैं भूमि पेडनेकर? कभी नहीं ली डाइटीशियन से सलाह
  • 6/8
रोमांस के बाद अब करण जौहर हॉरर की दुनिया में कदम रख रहे हैं. एक्टर विक्की कौशल और भूमि पेडनेकर संग करण जौहर फिल्म Bhoot Part One: The Haunted Ship बना रहे हैं.
फिट रहने के लिए क्या करती हैं भूमि पेडनेकर? कभी नहीं ली डाइटीशियन से सलाह
  • 7/8
फिल्म भूत पार्ट वन द हॉन्टेड शिप एक हॉरर फिल्म है. इसकी कहानी एक भूतिया समुंद्री जहाज पर आधारित है. इसकी शूटिंग गुजरात में एक लावारिस पड़े जहाज में की गई है.
फिट रहने के लिए क्या करती हैं भूमि पेडनेकर? कभी नहीं ली डाइटीशियन से सलाह
  • 8/8
फोटो- योगेन शाह/इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement