पवन सिंह का भोजपुरी सिनेमा में खासा नाम है. वे एक्टर होने के साथ साथ सिंगर भी हैं. 2008 में उनके एलबम 'लॉलीपॉप लैगेलू' ने धमाका कर दिया था. मंगलवार को दूसरी बार शादी के बंधन में बंधने वाले पवन सिंह दर्जनों फिल्मों के हीरो रहे हैं.
पवन सिंह कई अपकमिंग फिल्मों के हीरो हैं. ये फिल्में इसी साल या अगले साल की शुरुआत में रिलीज होंगी.
पवन सिंह के करीबियों के अनुसार, बलिया के रामबाबू सिंह के परिवार से पवन सिंह के परिवार का पुराना रिश्ता रहा है. इसी कारण दोनों परिवारों में शादी के लिए सहमति बनी.
ज्योति सिंह अभी एक कॉलेज से ग्रेजुएशन कर रही हैं. वे फैशन डिजाइनिंग का कोर्स भी कर रही हैं.
पवन सिंह की शादी को लेकर काफी गोपनीयता बरती गई. घर के सदस्य मीडिया के सामने कुछ भी बोलने से बचते रहे.
बताया गया कि समारोह स्थल पर मेहमानों और करीबियों के लिए 330 पास जारी किए गए थे.
शाम करीब सात बजे शुभ मुहुर्त में शादी की रस्में शुरू हुईं. यूपी, बिहार के प्रसिद्ध कलाकारों को शादी का आमंत्रण भेजा गया था.
बिहार के आरा जिले के जोकहरी गांव निवासी पवन सिंह भोजपुरी गीत-संगीत व फिल्मों में बड़ा नाम है. हाल ही में वे भारतीय जनता पार्टी में भी शामिल हुए हैं.