सलमान खान और कटरीना कैफ अपनी फिल्म भारत की सफलता को एन्जॉय कर रहे हैं. इस फिल्म में सलमान ने भारत नाम के व्यक्ति का किरदार निभाया है, जिसकी जिंदगी और भारत देश की कहानी फिल्म में दिखाई गई है. हाल ही में फिल्म भारत की लीड जोड़ी सलमान खान और कटरीना कैफ 1947 में बंटवारे को देख चुके लोगों से मिले, जिन्होंने सलमान की फिल्म भारत को देखा और एन्जॉय किया. मुंबई के मेहबूब स्टूडियो में सलमान और कटरीना कैफ लोगों से मिले और उनसे अपनी फिल्म को लेकर बात की.
असल में सलमान खान ने बंटवारे के समय को देख चुके इस परिवार के लिए अपनी फिल्म भारत की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी थी. स्क्रीनिंग के लिए सलमान और कटरीना साथ महबूब स्टूडियो पहुंचे और इन लोगों के साथ समय बिताया.
ये बात तो साफ है कि सिर्फ बच्चे और यंग लोग ही नहीं बल्कि बुजुर्ग भी
सलमान खान के फैन हैं. इन लोगों ने सलमान की फिल्म के ट्रेन वाले सीन की
तारीफ की.
अपनी एक बुजुर्ग महिला फैन से बात करने के लिए तो सलमान अपने घुटनों पर बैठ गए. सलमान इन सभी लोगों के साथ समय बिताकर खुश थे और उन्होंने अपनी खुशी जाहिर
करते हुए इंस्टाग्राम पर पोस्ट भी लिखा, 'फिल्म भारत की स्पेशल स्क्रीनिंग,
उस परिवार के लिए जिन्होंने 1947 के बंटवारे को देखा है. इन सभी लोगों से
मिलकर मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं. असली भारत परिवार को मेरा सलाम.'
सलमान खान और कटरीना कैफ ने इन फैंस के ग्रुप के साथ कई तस्वीरें भी खिंचवाईं और उनके साथ काफी समय बिताया. आप तस्वीरों में उन्हें बुजुर्गों से बातें करते देख सकते हैं. सलमान इन सभी लोगों के साथ समय बिताकर खुश थे और उन्होंने अपनी खुशी जाहिर करते हुए इंस्टाग्राम पर पोस्ट भी लिखा, 'फिल्म भारत की स्पेशल स्क्रीनिंग, उस परिवार के लिए जिन्होंने 1947 के बंटवारे को देखा है. इन सभी लोगों से मिलकर मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं. असली भारत परिवार को मेरा सलाम.'
बता दें कि सलमान की फिल्म भारत भारतीय बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया कमाई कर रही है. इस फिल्म ने अपने पहले वीकेंड पर जबरदस्त प्रदर्शन किया. फिलहाल इसकी कमाई में थोड़ी गिरावट आयी है लेकिन उम्मीद की जा रही है कि ये फिल्म 200 करोड़ क्लब का हिस्सा बन जाएगी. भारत ने अभी तक 167.60 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.
सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी सलमान खान की भारत अच्छी कमाई कर रही है. सलमान के विदेशी फैंस भी इस फिल्म को काफी पसंद कर रहे हैं.
सलमान खान की फिल्म भारत कोरियाई फिल्म एन ओड टू माई फादर का हिंदी रीमेक है. फिल्म में सलमान को 5 अलग-अलग अवतारों में देखा जा सकता है. उन्होंने 18 साल के युवा लड़के से लेकर 72 साल के बूढ़े आदमी तक का किरदार निभाया है.
इस फिल्म में कटरीना कैफ ने सलमान की गर्लफ्रेंड का किरदार निभाया है. उनके
किरदार का नाम कुमुद है.
फिल्म भारत में सलमान और कटरीना के अलावा जैकी श्रॉफ, सुनील ग्रोवर, तब्बू,
दिशा पाटनी ने अहम किरदार निभाए हैं. इस फिल्म में नोरा फतेही भी हैं.
इस फिल्म को डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने बनाया और अतुल अग्निहोत्री, सलमान खान और भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है. भारत 5 जून को ईद के दिन रिलीज हुई थी. इस फिल्म को क्रिटिक्स से मिक्स रिस्पांस मिला है तो वहीं फैंस को ये फिल्म बेहद पसंद आ रही है.