प्रतिभाशाली निर्देशक मधुर भंडारकर का जन्मदिन होता है 26 अगस्त को. हम उनके अब तक के फिल्मी सफर पर ले चल रहे हैं आपको...
कैलेंडर गर्ल्स
यह फिल्म पांच लड़कियों पर बेस्ड है. एक कैलेंडर शूट के लिए इनका सेलेक्शन होता है और फिर इनकी लाइफ
बदल जाती है. हाल ही में फिल्म का पहला गाना रिलीज हो गया है.
हीरोइन
यह फिल्म शुरुआत में ही विवादों में घिर गई. पहले लीड रोल के लिए ऐश्वर्या राय बच्चन को साइन किया गया. कुछ दिनों की शूटिंग के बाद पता चला कि वह प्रेग्नेंट
हैं. फिर उन्हें रिप्लेस कर करीना कपूर को यह रोल दिया गया. फिल्म में उनके अलावा अर्जुन रामपाल और रणदीप हुड्डा भी नजर आए. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म कुछ
खास नहीं कर पाई.
दिल तो बच्चा है जी
साल 2011 में रिलीज हुई इस फिल्म के जरिए मधुर भंडारकर ने पहली बार कॉमेडी में हाथ आजमाया. अजय देवगन, इमराश हाशमी, ओमी वैद्य, शाहजान पदमसी और
श्रुति हसन जैसे एक्टर्स इसमें नजर आए. फिल्म प्यार के पेच समझते तीन कामकाजी युवाओं की कहानी है. बॉक्स ऑफिस पर औसत रही ये फिल्म.
जेल
2009 में आई इस फिल्म में नील नितिन मुकेश लीड रोल में थे. नील एक सफेदपोश नौकरी करते हैं, मगऱ अपने फ्लैटमेट की गलतियों के चक्कर में जेल पहुंच जाते हैं.
यहां वह जेल के भीतर की वर्ण व्यवस्था और तौर तरीकों से रूबरू होते हैं. बॉक्स ऑफिस पर ठंडा रेस्पॉन्स.
फैशन
साल 2008 में रिलीज हुई फैशन इंडस्ट्री और मॉडलिंग पर मधुर की चर्चित फिल्म. प्रियंका चोपड़ा, कंगना रनाउत और मुग्धा गोडसे की शानदार एक्टिंग से सजी. फिल्म
अपने बोल्ड ट्रीटमेंट को लेकर भी चर्चाओं में रही.
ट्रैफिक सिग्नल
2007 में आई इस फिल्म के लिए मधुर भंडारकर को बेस्ट डायरेक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला. फिल्म में एक ट्रैफिक सिग्नल पर सक्रिय कई तरह के लोगों और उनकी
जिंदगियों को दिखाया गया है. इसमें कुणाल खेमू, नीतू चंद्रा और कोंकणा सेन शर्मा अहम रोल में थे.
कॉरपोरेट
2006 में आई इस फिल्म में कॉरपोरेट वर्ड के तौर तरीकों और घात प्रतिघातों को दिखाया गया. फिल्म में बिपाशा बसु और केके मेनन लीड रोल में नजर आते हैं. इसके
अलावा मिनीषा लांबा, राज बब्बर और किट्टू गिडवानी भी हैं फिल्म में. बॉक्स ऑफिस पर औसत रही परफॉर्मेंस.
पेज 3
2005 में आई इस फिल्म ने मधुर को दूसरा नेशनल अवॉर्ड दिलवाया. पेज 3 को बेस्ट फिल्म का नेशनल अवॉर्ड मिला. इसमें पत्रकार के लीड रोल में थीं कोंकणा
सेनशर्मा. इसके अलावा अतुल कुलकर्णी और बोमन ईरानी अहम भूमिकाओँ में थे. फिल्म हाई सोसाइटी, पत्रकारिता, पेज 3 कल्चर पर तंज कसती है.
त्रिशक्ति
1999 में पहली फिल्म डायरेक्ट की. इसमें लीड रोल में शरद कपूर, अरशद वारसी और मिलिंद गुणाजी थे. फिल्म फ्लॉप रही.
सत्ता
2003 में आई फिल्म. महाराष्ट्र की सियासत को दिखाया. रवीना टंडन लीड रोल में. फिल्म को क्रिटिक्स ने सराहा, मगर बॉक्स ऑफिस पर औसत रही.
चांदनी बार
2001 में रिलीज हुई फिल्म, जिससे मधुर भंडारकर को बॉलीवुड में पहचान मिली. तब्बू बार डांसर के लीड रोल में. अतुल कुलकर्णी गैंगस्टर के रोल में. फिल्म को
नेशनल अवॉर्ड मिला.
आन मेन एट वर्क
2004 की फिल्म. अक्षय कुमार, लारा दत्ता, शत्रुघ्न सिन्हा और सुनील शेट्टी के लीड रोल. फिल्म पुलिस फोर्स और माफिया के टकराव पर आधारित. बॉक्स ऑफिस पर
एवरेज.