टीवी एक्ट्रेस जानवी छेड़ा के लिए आज का दिन यानी 29 फरवरी बेहद खास दिन है. जानवी आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. जानवी के लिए दिन इसलिए भी खास है क्योंकि 29 फरवरी चार साल में एक बार आता है. उनके बर्थडे के मौके पर जानते हैं उनसे जुड़ी बातें...
जानवी छेड़ा मूल रूप से गुजरात की रहने वाली हैं. उनकी परवरिश मुंबई में हुई
है. जानवी ने गुजराती शोज में भी काम किया है. उनका करियर
वहीं से शुरू हुआ था.
वो पॉपुलर टीवी सीरियल बालिका वधू में नजर आई थीं. शो में उन्होंने आनंदी की ननद सुग्ना का किरदार निभाया था.
जानवी ने शो सीआईडी में भी अहम भूमिका निभाई थी. वो इंस्पेक्टर श्रेया के रोल में थीं.
इसके
अलावा वो छूना है आसमान, मायका, धूप में ठंडी छांव...मां, तेरा मुझसे है
पहले का नाता कोई, अदालत और तारक मेहता का उल्टा चश्मा जैसे शोज में भी नजर
आई हैं.
2011 में जानवी छेड़ा ने बॉयफ्रेंड निशांत गोपालिया संग शादी कर ली थी. दोनों के एक बच्चा भी है.