सलमान खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' के ट्रेलर लॉन्च पर मुंबई में एक इवेंट हुआ. यहां सलमान के साथ, फिल्म के डायरेक्टर कबीर खान, एक्ट्रेस
करीना कपूर और नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने शिरकत की.
इस मौके पर सलमान खान 'बींग ह्यूमन' की टी-शर्ट पहने कैजुअल लुक में नजर आए. इसके अलावा इस फिल्म की लीड एक्ट्रेस
करीना कपूर सफेद ड्रेस में खूबसूरत नजर आईं.
लगभग तीन दशकों से बॉलीवुड इंडस्ट्री में नाम कमाने वाले सुपरस्टार सलमान ने कहा कि वह इस उम्र में भी नखरे
दिखाते हैं.
फिल्म 'बजरंगी भाईजान' की कहानी एक पाकिस्तानी बच्ची मुन्नी के इर्द गिर्द घूमती है जो गलती से
भारत में आ गई है. सलमान फिल्म में इस बच्ची को अपने वतन वापस लौटने में मदद करते नजर आएंगे.
फिल्म में पाकिस्तानी रिपोर्टर का किरदार निभा रहे नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक बार फिर पावरहाउस परफॉर्मेंस देते नजर आएंगे.
यह फिल्म इस साल ईद पर रिलीज होने जा रही है.
इस फिल्म में करीना कपूर रसिका नाम की स्कूल टीचर का रोल अदा कर रही हैं. फिल्म में वह ट्रेडिशनल लुक में बेहद खूबसूरत
नजर आ रही हैं.
सलमान ने फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा कि अकसर वह फिल्मों में इमोशनल सीन करने के लिए
ग्लिसरीन का इस्तेमाल करते हैं लेकिन इस फिल्म के इमोशनल सीन में वह सच में भावुक हो गए और उन्हें ग्लिसरीन की जरूरत
नहीं पड़ी.
'बजरंगी भाईजान' के डायरेक्टर कबीर खान के लिए एक्टर के तौर पर पहली च्वॉइस सलमान नहीं बल्कि आमिर खान या
रजनीकांत थे, लेकिन बाद में फिल्म के लिए सलमान खान का नाम तय हुआ.
फिल्म 'बजरंगी भाईजान' इस साल ईद पर रिलीज होने जा रही है.