scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

कभी ऐसी दिखती थी बाहुबली की देवसेना, पहला फोटोशूट वायरल

कभी ऐसी दिखती थी बाहुबली की देवसेना, पहला फोटोशूट वायरल
  • 1/10
बाहुबली-2 में देवसेना का किरदार निभाने वाली अनुष्का शेट्टी ने अपनी एक्टिंग से सबको अपना दीवाना बना दिया है. लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर अनुष्का के फोटोशूट की कुछ पुरानी तस्वीरें वायरल हो रही है.
कभी ऐसी दिखती थी बाहुबली की देवसेना, पहला फोटोशूट वायरल
  • 2/10
इसे अनुष्का का पहला फोटोशूट बताया जा रहा है. ये भी कहा जा रहा है कि अनुष्का इस फोटोशूट के चलते ऑडिशन में प्रोड्यूसर्स द्वारा रिजेक्ट कर दी गई थीं.

कभी ऐसी दिखती थी बाहुबली की देवसेना, पहला फोटोशूट वायरल
  • 3/10
बता दें कि अनुष्का का असली नाम स्वीटी शेट्टी है. अनुष्का फिल्मों में आने से पहले योगा इंस्ट्रक्टर थीं. साल 2005 में उन्होंने तेलुगु फिल्म सुपर से अपने डेब्यू किया.

Advertisement
कभी ऐसी दिखती थी बाहुबली की देवसेना, पहला फोटोशूट वायरल
  • 4/10
 इस फिल्म के लिए उन्होंने कई अवॉर्ड्स मिले थे. हालांकि, उनके करियर में सबसे बड़ी सफलता 2006 के फिल्म 'विक्रमारकुडू' रही जिसके डायरेक्टर एसएस राजामौली थे.

कभी ऐसी दिखती थी बाहुबली की देवसेना, पहला फोटोशूट वायरल
  • 5/10
 इसके अलावा अनुष्का शेट्टी की हिट फिल्म 'रुद्रमादेवी' भी एक हिस्टोरिक फिक्शन फिल्म थी. इस फिल्म में उनके साथ बाहुबली में उनके को-स्टार और भल्लालदेव का रोल निभाने
वाले राणा दग्गुबाती थे.
कभी ऐसी दिखती थी बाहुबली की देवसेना, पहला फोटोशूट वायरल
  • 6/10
वहीं प्रभास के साथ उन्होंने 'बिल्ला' और 'मिर्ची' जैसी फिल्में भी की है. गौरतलब है कि तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में अनुष्का और प्रभास की ऑनस्क्रीन जोड़ी काफी हिट है.

कभी ऐसी दिखती थी बाहुबली की देवसेना, पहला फोटोशूट वायरल
  • 7/10
इसके अलावा बाहुबली के डायरेक्टर एस.एस.राजामौली के साथ अनुष्का शेट्टी ने तीन फिल्में की हैं. ऐसा करने वाली वो पहली एक्ट्रेस हैं.

कभी ऐसी दिखती थी बाहुबली की देवसेना, पहला फोटोशूट वायरल
  • 8/10
बाहुबली में अनुष्का ने देवसेना का रोल निभाया है. देवसेना अमरेंद्र बाहुबली की पत्नी और महेंद्र बाहुबली की मां है. इन दोनों ही रोल प्रभास ने निभाए हैं.

कभी ऐसी दिखती थी बाहुबली की देवसेना, पहला फोटोशूट वायरल
  • 9/10
बाहुबली-2  भारतीय सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है.  

Advertisement
कभी ऐसी दिखती थी बाहुबली की देवसेना, पहला फोटोशूट वायरल
  • 10/10
फिल्म की कुल कमाई 1000 करोड़ हो गई है. वहीं, बाहुबली 2 (हिंदी वर्जन) 400 करोड़ रुपये के कल्ब में शामिल होने वाली पहली फिल्म बन गई है.

Advertisement
Advertisement