अभिनेत्री और कृष्णा अभिषेक की बहन आरती सिंह ने टीवी इंडस्ट्री में हाल ही में अपना एक दशक पूरा किया है. आरती रील लाइफ में सादगी भरे अंदाज के लिए जानी जाती हैं. लेकिन रियल लाइफ में आरती काफी ग्लैमरस हैं. आरती ऐसी अभिनेत्री हैं जिनकी जिंदगी आसान नहीं रही. जिंदगी भी उन्होंने बहुत दर्द सहा है. जानें- आरती की जिंदगी के बारे में. (तस्वीरें- Instagram)
आरती ने हाल ही में अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिनसे पता चलता है कि आरती काफी ग्लैमरस हैं. आरती ने हाल ही में इंडस्ट्री में अपना एक दशक पूरा किया हैं.
आरती की जिंदगी आसान नहीं रही. बचपन में उन्होंने बहुत दर्द सहा है. जन्म के बाद ही वो अपने बायलॉजिकल पेरेंट्स से अलग हो गई थीं. उन्हें कभी अपने बायलॉजिकल माता पिता का प्यार नहीं मिल पाया.
टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुआ आरती ने बताया था कि टीवी सीरियल में भले ही वो एक मां का रोल निभाती हों लेकिन असल जिंदगी में उनके पास अपनी मां से जुड़ी कोई याद नहीं है. उन्होंने बताया कि उनके जन्म के बाद ही उनकी मां का देहांत हो गया था.
उनके बड़े भाई कृष्णा अपने पिता के साथ मुंबई में ही रहे. जबकि आरती को उनकी मां की भाभी ने गोद ले लिया था इसलिए वो लखनऊ चलीं गईं. इसलिए उन्हें कभी उनके बायलॉजिकल पेरेंट्स का प्यार नहीं मिल पाया. उन्होंने कहा कि वो अपनी मां (जिन्होंने मुझे गोद लिया) उनसे बहुत प्यार करती हूं. उन्होंने मुझे कभी यह महसूस नहीं होने दिया कि मैं उनकी बेटी नहीं हूं. मैं लकी हूं कि मुझे उनके जैसी मां मिली.
पर्सनल लाइफ की तरह ही आरती की प्रोफेशनल लाइफ भी आसान नहीं रही. उन्होंने इंडस्ट्री में अपने भाई कृष्णा और अपनी कजिन बहन रागिनी से पहले एंट्री की थी लेकिन मुझे पहचान सबसे आखिरी में मिली.
आरती अपनी मंजिल हासिल करने के लिए मेहनत कर रही हैं इसके लिए आरती ने अपना वजन भी घटाया है और अभी भी वो इस पर लगातार काम कर रही हैं.
आरती सोशल मीडिया पर अपने बचपन की कई तस्वीरें शेयर करती हैं. उन तस्वीरों के साथ लिखी बातों से पता चलता है कि आरती को अपने बचपन की उन तस्वीरों से प्यार नहीं है. बचपन की एक तस्वीर शेयर करते हुए आरती ने लिखा कि 'महफिल में तेरी हम ना रहें तो गम तो नहीं है, छोटी आरती. मुझे इस तस्वीर से नफरत है. दरअसल मुझे बचपन की हर तस्वीर से नफरत है. इनमें ऐसा कुछ है जिनसे मैं नफरत करती हूं'
आरती अपने भाई से बहुत प्यार करती हैं और उन्हें पसंद है कि लोग उन्हें कृष्णा की बहन कहकर पुकारें.
आरती का कहना है कि वो कभी एक्टिंग नहीं करना चाहती थीं और उनकी जिंदगी का मकसद था कि वो शादी करें और उनके बच्चे हों.
आरती ने अपनी मां को कहा था कि वो उनके लिए दूल्हा ढूंढ लें. आरती का मानना है कि उनकी किस्मत उन्हें यहां लेकर आई है. आरती इन दिनों टीवी सीरियल 'वारिस' में अंबा के रोल में नजर आ रही हैं.